BPSC Students Protest: री- एग्जाम पर नीतीश के मंत्री का सामने आया बयान, प्रशांत किशोर के सवाल पर दिया ये जवाब

BPSC Students Protest प्रशांत किशोर की ओर से 2 जनवरी से धरना देने की चेतावनी पर विजय चौधरी ने कहा कि सरकार किसी की चेतावनी को नहीं समझती. सरकार जनता के हित मे काम करती है.

By RajeshKumar Ojha | December 31, 2024 2:14 PM

BPSC Students Protest बीपीएससी के री एग्जाम को लेकर बिहार के नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने साफ कर दिया कि हम लोग छात्रों की परेशानी से पूरी तरह से अवगत हैं. सरकार उनकी समस्या को हल करने के लिए मुख्य सचिव से कहा है. मुख्य सचिव की रविवार को छात्रों से वार्ता हुई है.

छात्र अगर पेपर लीक से जुड़े कोई भी सबूत देंगे उसपर आयोग कार्रवाई करेगी. बीपीएससी अभ्यर्थियों पर FIR मामले पर विजय चौधरी ने कहा कि सरकार इसपर उदारतापूर्वक विचार करेगी. परीक्षा रद्द से जुड़े सवाल पर कहा कि इसपर अन्तिम फैसला आयोग को ही लेना है. सरकार इसपर कोई फैसला नहीं लेगी.

पेपर लीक हुआ है तो सबूत दें

एक सवाल के जवाब में विजय चौधरी ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों ने अभी तक पेपर लीक से जुड़े कोई सबूत नहीं दिया है. इसलिए आप ये नहीं कह सकते हैं कि पेपर लीक हुआ है. पेपर लीक को लेकर जो हंगामा हो रहा है, सरकार इसपर नजर रखे हुए है. उन्होंने का कि कुछ लोग एक साजिश के तहत सरकार को बदनाम करने में लगे हैं और छात्रों के भविष्य को भी खराब करने में लगे हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-31-at-13.03.27.mp4

पीके की चेतावनी पर क्या कहा

प्रशांत किशोर की ओर से 2 जनवरी से धरना देने की चेतावनी पर विजय चौधरी ने कहा कि सरकार किसी की चेतावनी को नहीं समझती. सरकार जनता के हित मे काम करती है. अल्टीमेटम की कोई जरुरत नहीं है और न ही उसकी कोई एहमियत है.

ये भी पढ़ें… BPSC Students Protest: जेपी गोलंबर पर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार

Next Article

Exit mobile version