BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बिहार में सियासी पारा बढ़ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर सवाल खड़ा कर दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई को निंदनीय और बर्बर है. इसपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार में दिलीप जयसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का काम है आग में घी डालना. विपक्ष का अब काम सिर्फ लोगों को भड़काना है.
तेजस्वी यादव के सवाल
इधर, तेजस्वी यादव ने BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद सरकार से पांच सवाल किए हैं.
- क्या उनके और उनकी बहुदलीय सरकार के लिए बिहार के वर्तमान और भविष्य, बिहार के छात्रों के साथ संवाद स्थापित करना कठिन है?
- क्या आयोग द्वारा स्पष्टीकरण देना उनकी शान के खिलाफ है?
- क्या सर्वर की गड़बड़ी को स्वीकारते हुए फॉर्म भरने के लिए फिर से अवसर उपलब्ध कराना असंभव है?
- क्या पेपरलीक एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की मांग करना अनुचित है?
- आयोग और सरकार के रवैये को देख क्या अभ्यर्थी यह मान लें कि यह परीक्षा औपचारिकता मात्र है?
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने तेजस्वी यीदव पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा और आपका बेटा अगर कम पढ़ा लिखा होता तो उसे चपरासी की नौकरी नहीं मिलती. लेकिन, लालू यादव के चलते ये नेता प्रतिपक्ष बने हुए हैं. ये तेजस्वी यादव नहीं हैं ‘फेलस्वी’ यादव हैं.