वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा…
बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थियों ने सोमवार को पटना में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जब शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान हंगामा करना शुरू कर दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उनको खदेड़ दिया...
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरइ)-3 के अभ्यर्थी सोमवार को वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये और बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंच गये. इस दौरान अभ्यर्थियों ने सड़क जाम करने की कोशिश की और सड़क पर लेट गये. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने, तो लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया.
पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
साथ ही उनके नेता दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया. दिलीप के हिरासत में लिये जाने की खबर पाकर फिर अभ्यर्थियों ने आगे बढ़ कर बीपीएससी कार्यालय का घेराव व सड़क जाम करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और वहां से हटा दिया.
बेली रोड पर अफरा-तफरी
इसके कारण बेली रोड पर अफरा-तफरी के बीच आवागमन भी बाधित रहा. लाठीचार्ज के कारण कई अभ्यर्थियों को चोटें आयी हैं. हालांकि, सचिवालय डीएसपी वन सुशील कुमार ने लाठीचार्ज से इन्कार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों ने सड़क जाम करने की कोशिश की और उन्हें हटा दिया गया है.
पहले से कर रखा था प्रदर्शन का एलान
अभ्यर्थियों ने पहले से प्रदर्शन का एलान कर रखा था. उनकी मांग थी कि वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी किया जाये. साथ ही, ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसके बाद सोमवार की सुबह से पूरे बिहार से पटना पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी सचिवालय के पास एकत्रित हो गये. इसके बाद दिलीप कुमार के नेतृत्व में मार्च करते हुए बीपीएससी ऑफिस की ओर बढ़ने लगे.
पुलिस ने ललित भवन के पास रोकने की कोशिश की
हालांकि, पुलिस पहले से ही मौजूद थी और उन्हें ललित भवन के पास रोकने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस व अभ्यर्थियों के बीच नोक-झोंक और धक्का-मुक्की होने लगी. पुलिस ने समझा कर सभी को लौटने को कहा. लेकिन शिक्षक अभ्यर्थी पीछे हटने को तैयार नहीं हुए.
पुलिस की बात को अनसुना करके आगे बढ़ने लगे
वे बीपीएससी कार्यालय जाकर घेराव करना चाहते थे. छात्र जब पुलिस की बात को अनसुना करके आगे बढ़ने लगे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कई अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसायीं. साथ ही पुलिस से बचने के लिए भागने के चक्कर में कई अभ्यर्थी गिर गये और उन्हें चोटें आयीं. इसके बाद पुलिस ने दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया और थाना ले आयी.
ये भी पढ़ें… Bihar Flood: बिहार में नदियां उफान पर, इन शहरों में बढ़ा बाढ़ का खतरा..
इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थी फिर से आक्रोशित होकर आगे बढ़ने लगे, तो पुलिस ने दोबारा लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. अभ्यर्थियों ने बेल्ट्रॉन कंपनी को शिक्षक रिजल्ट का टेंडर देने पर भी सवाल उठाया और कहा कि वहां के कर्मी ईमानदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग वे लोग शुरू से करते आ रहे हैं.
ऐसा नहीं होने के कारण हमेशा सीटें खाली रह जाती हैं. उनका कहना था कि बीपीएससी जब तक वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की घोषणा नहीं करेगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.