BPSC शिक्षिकाओं की आत्महत्या के ये आंकड़े हैरान कर रहे, 10 दिनों में दो टीचरों के शव फंदे से लटके मिले
Bihar News: बिहार में आधा दर्जन से अधिक शिक्षक इस साल खुदकुशी कर चुके हैं इनमें अधिकतर शिक्षिकाएं हैं. जानिए इन मामलों को...
Bihar News: बिहार में एक और BPSC शिक्षिका की मौत हो गयी है. रविवार को दरभंगा में बीपीएससी के जरिए बहाल एक शिक्षिका की लाश कमरे में पंखे से लगे फंदे से लटका मिला. मौके पर से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. गोपालगंज की रहने वाली शिक्षिका निक्की किराये पर कमरा लेकर दरभंगा में नौकरी कर रही थी. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. एफएसल की टीम ने घटनास्थल पर से साक्ष्य भी जुटाए हैं. वहीं 10 दिन के अंदर में बीपीएससी शिक्षिका की मौत की यह दूसरी घटना है. पिछले महीने मधेपुरा में यूपी निवासी एक शिक्षिका ने खुदकुशी कर ली थी. वहीं इस साल की बात करें तो पूर्व में भी कई टीचरों ने खुदकुशी की है.
दरभंगा में बीपीएससी शिक्षका का शव फंदे से लटका मिला
दरभंगा के तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुघराइन की सहायक शिक्षिका का शव रविवार को पंखे से लटका हुआ मिला. मृतका गोपालगंज निवासी निक्की कुमारी (24वर्ष) है. जो किराये पर कमरा लेकर रहती थी. कमरे से उसका शव और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. मौत को कुछ लोग संदिग्ध भी मान रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्कूल के हेडामस्टर ने बताया कि नवंबर 2023 में शिक्षिका ने ज्वाइन किया था. उनके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि वो छुट्टी पर जाने वाली थी. साथी शिक्षक बताते हैं कि निक्की एक-दो दिन से मायूस रहती थी. स्कूल में गुमशुम रहती थी.
मधेपुरा में यूपी निवासी शिक्षिका ने की थी खुदकुशी
इससे पहले बीते महीने 26 सितंबर को मधेपुरा में बीपीएससी से बहाल यूपी के अयोध्या की रहने वाली एक शिक्षिका का शव उसके फ्लैट में पंखे से लटका मिला था. मृतका की पहचान अदिति सिंह चौहान के रूप में की गयी थी जिनकी पोस्टिंग उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोका, मधेपुरा में थी. नवंबर 2023 में उन्होंने ज्वाइन किया था. मौके पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. जबकि दो फोनों की बैट्री डेड मिली थी.
पटना में शिक्षिका का शव फंदे से लटका मिला था
टीचरों की मौत के मामले पूर्व में भी सामने आए. पटना के पालीगंज में बीपीएससी से बहाल एक शिक्षिका ने खुदकुशी कर ली थी. मृतका की पहचान नालंदा के रसुलपुर गांव की रहने वाली रेशमी रजक के रूप में हुई थी. जो पालीगंज के चंदौस गांव में स्थित विश्वनाथ उच्च विद्यालय में तैनात थीं. मुख्य बाजार स्थित किराये के मकान में शिक्षिका का शव फंदे से लटका हुआ मिला था. शिक्षिका शादीशुदा थीं.
मधुबनी में शिक्षिका का शव फंदे से लटका मिला
मधुबनी में भी इस साल एक शिक्षिका की मौत हुई थी. बेनीपट्टी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बलही टोल में पोस्टेड शिक्षिका वर्षा रानी का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला. जो ललमनिया थाना के डुबरबोना गांव के फूल कुमार यादव की बेटी थी. दुपट्टा से बने फंदे से शिक्षिका का शव उसके कमरे में लटक रहा था. शिक्षिका किराये के फ्लैट में अपने भाई के साथ रहती थी. हादसे की रात उसका भाई दूसरे कमरे में था. नवंबर 2023 में शिक्षिका की पोस्टिंग हुई थी.
मुजफ्फरपुर में शिक्षिका ने की खुदकुशी, बेतिया और मोतिहारी में दो शिक्षकों की भी मौत
कुछ महीने पहले मुजफ्फरपुर में एक शिक्षिका ने खुदकुशी कर ली थी. बीपीएससी के जरिए बहाल शिक्षिका नेहा गुप्ता की खुदकुशी का आरोप उसके पति और ससुराल वालों पर लगा था. दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप उसके पति पर लगाया गया था. वहीं बेतिया में भी एक शिक्षक का शव पंखे से लटका मिला था. मृतक आनंद पांडेय यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले थे. बेतिया के स्कूल में उनकी पोस्टिंग था. कमरे से एक सुसाइड लेटर मिला था जो प्रेम प्रसंग की ओर इशारा कर रहा था. मोतिहारी में एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मौके पर से सुसाइड नोट मिला था. घर से कुछ दूर बगीचे से शव बरामद हुआ था. सुसाइड लेटर में मुखिया पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था. मृतक तुरकौलिया थाना क्षेत्र के निवासी अजय कुमार थे जो एनपीएस पिपरिया नागर टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे.