BPSC TRE 3.0 Exam: बीपीएससी का बड़ा फैसला, कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित

BPSC TRE 3.0 Exam: कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं की परीक्षा को बीपीएसएसी ने स्थगित कर दी है. बीपीएससी ने तीसरी चरण में इसकी परीक्षा ली थी.

By RajeshKumar Ojha | March 21, 2024 8:07 PM
an image

BPSC TRE 3.0 Exam: कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं की परीक्षा को बीपीएसएसी ने स्थगित कर दी है. बीपीएससी ने तीसरी चरण में इसकी परीक्षा ली थी. आयोग के सचिव रवि भूषण ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिख कर इसकी सूचना दे दी है.

आयोग के सचिव रवि भूषण ने सभी जिला अधिकारियों को लिखे पत्र कहा गया है कि इसका फैसला बीपीएससी की 11वीं बैठक में लिया गया है. इसके बाद शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा TRE 3 स्थगित की जा रही है. बताते चलें कि पेपर लीक के कारण पहले ही 15 मार्च की परीक्षा को रद्द किया जा चुका है.

Bpsc tre 3. 0 exam: बीपीएससी का बड़ा फैसला, कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित 2

पत्र में लिखा है ये

आयोग के सचिव रवि भूषण ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘दिनांक 05.04.2024 को आयोजित होनेवाली अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के संबंध में आयोग की 11वीं बैठक (दिनांक 20.03.2024) में यह फैसला लिया गया है. शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3.0) स्थगित कर दी गई है.

15 मार्च की परीक्षा में हुआ था पेपर लीक

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण की 15 मार्च को दोनों पालियों में की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इस परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. इसकी जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी थी. परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आने के बाद इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू कर दी है. आर्थिक अपराध इकाई, बिहार द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में परीक्षा पूर्व ही प्रश्न-पत्र लीक होने का उल्लेख किया गया है.

ये भी पढ़ें

Also read Lok Sabha Election 2024: सोशल मीडिया पर भाजपा की दिखेगी ताकत, ये है तैयारी….

Exit mobile version