Loading election data...

BPSC ने जारी किया TRE 3 का आंसर-की, जाने कैसे करें डाउनलोड

BPSC TRE 3:  बिहार  शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गयी है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की आंसर की  बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. आयोग ने कक्षा 1 से 5 के अभ्यर्थियों का आंसर की जारी कर दिया है.

By Anshuman Parashar | August 28, 2024 7:15 PM

BPSC TRE 3:  बिहार  शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गयी है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की आंसर की  बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. आयोग ने कक्षा 1 से 5 के अभ्यर्थियों का आंसर की जारी कर दिया है. 1 से 5 के भाषा एवं सामान्य अध्ययन विषय के  आंसर की 28-08-2024 से आयोग के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. 

BPSC TRE 3: कक्षा 1से 5 तक आंसर की हुआ जारी

आंसर की जारी करने के साथ ही आयोग ने नोटिस जारी किया है. BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित कराया था. जिसमें दिनांक 20 जुलाई  को कक्षा 1 से 5 के लिए आंसर की जारी कर दी गयी है. BPSC TRE 3.0 शिक्षा भर्ती परीक्षा के कक्षा 1 से 5 के भाषा एवं सामान्य अध्ययन विषय के  आंसर की 28 सितंबर  से आयोग के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. 

आंसर की चेक करने लिए यहां क्लिक करें

Also Read: बिहार के लोगों से 100-100 रुपए चंदा लेंगे प्रशांत किशोर, पार्टी करेगी गरीब उम्मीदवारों की मदद

आपत्ति दर्ज कराने का सीमित समय निर्धारित

शिक्षक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों को अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है, तो वो वे अपने username एवं paasword से लॉगइन करके 2 सितंबर से 5 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उक्त निर्धारित समय के बाद आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version