23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC TRE 3 Paper Leak: प्रश्न पत्र व आंसर लीक मामले में बीपीएससी ने कहा, अभी रद्द नहीं होगी परीक्षा

BPSC TRE 3 Paper Leak इओयू ने सोमवार को करीब 300 अभ्यर्थियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये अभ्यर्थियों में लगभग 100 महिलाएं हैं.

BPSC TRE 3 Paper Leak बीपीएसएसी की शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरइ-3) के प्रश्न पत्र व आंसर लीक होने के मामले में बीपीएससी और बिहार पुलिस की जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) आमने सामने हैं. रविवार को बीपीएससी ने इओयू से 15 मार्च को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र लीक होने का ठोस सबूत मांगा है. इसके बाद ही परीक्षा रद्द करने पर विचार होगा. रविवार को आयोग में हुई विशेष बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक भर्ती परीक्षा (टीआरइ-3) के प्रश्न-पत्र के कथित रूप से लीक होने के संबंध में पिछले शनिवार को इओयू द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन में 15 मार्च को हुई परीक्षा के प्रारंभ होने के पूर्व प्रश्न-पत्र लीक होने के संबंध में मानक साक्ष्य उपलब्ध नहीं है. बहरहाल, इओयू ने सोमवार को करीब 300 अभ्यर्थियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये अभ्यर्थियों में लगभग 100 महिलाएं हैं. 

जांच में जुटी एसआइटी

इओयू ने प्रश्न पत्र लीक की सूचना मिलने के बाद ही कार्रवाई को लेकर विशेष टीम का गठन कर दिया था. इस टीम ने ही पटना के करबिगहिया और झारखंड के हजारीबाग में छापेमारी की थी. 16 मार्च को इओयू में एफआइआर दर्ज होने के बाद नये सिरे से साइबर क्राइम के एसपी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गयी है. इओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खां और डीआइजी एमएस ढिल्लो केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इओयू सूत्रों की मानें तो मास्टमाइंड का पता लगाने के लिए हजारीबाग में गिरफ्तार हुए सॉल्वर गैंग के सदस्यों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा सकती है.

बिहार-झारखंड में आरोपी के लिए चल रही छापेमारी  

इओयू सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार अभ्यर्थियों से की गयी पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर झारखंड के हजारीबाग सहित बिहार के पटना, छपरा, वैशाली, नवादा, हाजीपुर, जहानाबाद आदि शहरों में छापेमारी भी की गयी है. जांच में पता चला है कि पहले पटना के करबिगहिया में ही परीक्षा की तैयारी कराने की प्लानिंग थी. लेकिन, अंत में इसे बदल कर हजारीबाग के कोहिनूर होटल में शिफ्ट कर दिया गया. करबिगहिया स्थित उस मकान से कई संवेदनशील दस्तावेज भी बरामद हुए. गैंग का एक सदस्य विशाल चौरसिया वैशाली जिले का बताया जाता है. मालूम हो कि बीपीएससी द्वारा शिक्षक नियुक्ति को लेकर 15 मार्च को होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र 14 मार्च को ही परीक्षा माफियाओं तक पहुंच गया था. परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को अलग-अलग समूह में इकट्ठा कर उत्तर याद कराया जा रहा था. योजना के मुताबिक सभी को बसों में भरकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया जाना था, लेकिन आर्थिक अपराध इकाई ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें