BPSC TRE 3: बिहार लोक सेक आयोग शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरइ-3) का रिजल्ट जल्द होगा जारी. महीने के शुरुआत में बिहार लोक सेवा आयोग ने आंसर की जारी किया था. अब इसी महीने के अंत तक तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरइ-3) का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
टीआरइ-3 की रिक्तियां मिल जायेंगी
23 सितंबर तक बीपीएससी ने तांती जाति के टीआरइ-3 अभ्यर्थियों को अपना आरक्षण श्रेणी अनुसूचित जाति की बजाय अत्यंत पिछड़ा वर्ग में दर्ज कराने के लिए समय दिया है. सूत्रों की मानें तो तब तक सामान्य प्रशासन विभाग से उसे आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस के साथ टीआरइ-3 की रिक्तियां मिल जायेंगी. उसके बाद उसके अनुरूप वह रिजल्ट तैयार करने का काम शुरू करेगा.
Also Read: बिहार के इस जिले में 12 मौजो के लोग करेंगे भूमि सर्वे का बहिष्कार, जानें क्या है मामला
23 तक अंतिम आदर्श उत्तर भी होगा तैयार
बीपीएससी ने ओएमआर शीट की स्कैनिंग पूरी कर ली है, प्रोविजनल आंसर की जारी कर दिया है और आपत्ति लेने के बाद 23 तक अंतिम आदर्श उत्तर भी तैयार हो जायेगा. लिहाजा उसके बाद बीपीएससी को सिर्फ रिक्तियों के अनुरूप आरक्षण श्रेणीवार रिजल्ट तैयार करना होगा. इसके लिए चार-पांच दिन पर्याप्त होंगे और महीने के अंत तक टीआरइ-3 का रिजल्ट निकाल दिया जायेगा.