लिट्टी-चोखा समेत अन्य उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने पर हुआ मंथन
लिट्टी चोखा, सोनाचूर चावल, पातं अरहर, तितुवा मसूर, तुबुलिया मक्का, तिपुवा गेहूं समेत अन्य उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने को लेकर चर्चा
संवाददाता, पटना राज्य के उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मंगलवार को कृषि सचिव संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई. इसमें बीएयू के कुलपति डॉ डीआर सिंह, शोध निदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह समेत राज्य के कृषि विभाग के अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने भाग लिया. इस दौरान लिट्टी चोखा, सोनाचूर चावल, पातं अरहर, तितुवा मसूर, तुबुलिया मक्का, तिपुवा गेहूं समेत अन्य उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने को लेकर चर्चा की गयी. कृषि सचिव ने जीआइ टैग के लिए किये जा रहे कार्यों का ब्योरा लिया. वीसी डॉ डीआर सिंह ने कृषक समूहों के संगठन, दस्तावेजों के संग्रहण एवं क्षेत्र विस्तार में कृषि विभाग के राज्य व जिला स्तरीय अधिकारियों से सहभागिता मांगी. इस दौरान बताया गया कि तीन से चार उत्पादों के जीआइ पंजीकरण में सफलता मिलेगी. शोध निदेशक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने पंजीकरण को लेकर प्रस्तुति दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है