मोकामा. कटिहार पटना इंटरसिटी में शनिवार को ब्रेक बाइंडिंग से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. यह घटना ममरखाबाद और पंडारक स्टेशन के बीच हुई. ब्रेक बाइंडिंग की वजह से चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन रोक दिया. सूचना मिलने पर रेलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच कर ब्रेक की खामियों को दूर किया. इस बीच तकरीबन 20 मिनट ट्रेन रुकी रही.
जानकारी के मुताबिक, मोकामा से ट्रेन 10.36 बजे खुली. वहीं ट्रेन की रफ्तार बढ़ते ही एक बोगी में अचानक धुआं भरने लगा. ट्रेन के आपातकाल स्टॉपेज के बाद यात्री अपने सामान के साथ बोगी से बाहर निकल गये.वहीं तकनीकी खामी दुरुस्त होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली. फिर वे अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए. मालूम हो कि इससे पहले भी कटिहार इंटरसिटी में ब्रेक बाइंडिंग की घटना हुई थी.
अथमलगोला में वाहन की टक्कर से युवक की मौत
अथमलगोला. अहिजन गांव के सामने फोरलेन पर बेलगाम गति से आ रहे एक लक्जरी वाहन ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया.
हादसे में बाइक पर सवार 28 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि हादसे में युवक का एक हाथ कट कर करीब 25 मीटर दूर जा गिरा. अथमलगोला थाना को दी गयी. पुलिस ने टक्कर मार कर भागने वाले वाहन को पकड़ने के प्रयास करने में जुट गयी और दूसरी तरफ लाश को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी.मृतक की पहचान 28 वर्षीय देवेश कुमार पिता भारत भूषण कुमार बाढ़ नगर परिषद के अस्पताल एरिया का कारोबारी है जिनका अनामिका नाम से कई प्रतिष्ठान है. इससे इलाके में शोक की लहर फैल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है