रंग में भंग: होली पर 100 से अधिक घायल पहुंचे अस्पताल, आंख में रंग जाने से दर्जनों मरीजों की हालत गंभीर

पीएमसीएच, पटना एम्स और आइजीआइएमएस के ट्रॉमा सेंटर में बीते दो दिनों में करीब 100 से अधिक लोग घायल अवस्था में इलाज के लिए पहुंचे. इनमें 12 से अधिक मरीज जिनकी हालत गंभीर थी, उनको इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2022 8:07 AM

पटना. होली के मौके पर अलग-अलग तरह की घटनाओं में घायल होने वाले 100 से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे. रंग खेलने के दौरान तेज रफ्तार बाइक चलाने में सड़क पर दुर्घटना का शिकार होने, ऊंचाई से गिरने वाले, होली के हुड़दंग के दौरान एक दूसरे से मारपीट करने वाले लोग शामिल थे. इसके अलावा आंख में रंग चले जाने की तकलीफ लेकर भी कुछ लोग अस्पताल पहुंचे.

दर्जनों मरीजों की हालत गंभीर

ये मामले बीते दो दिनों के अंदर शहर के आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, गार्डिनर रोड अस्पताल, राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल और पटना एम्स में आएं हैं. पीएमसीएच, पटना एम्स और आइजीआइएमएस के ट्रॉमा सेंटर में बीते दो दिनों में करीब 100 से अधिक लोग घायल अवस्था में इलाज के लिए पहुंचे. इनमें 12 से अधिक मरीज जिनकी हालत गंभीर थी, उनको इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया.

आंख में रंग जाने के भी कई मामले आये सामने

आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि 18 मार्च के दिन ओपीडी बंद था, इमरजेंसी में मरीजों का इलाज किया गया. होली के दिन और अगले दिन काफी संख्या में लोग इलाज कराने पहुंचे. सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोगों को भर्ती किया गया. वहीं दूसरी ओर पीएमसीएच में भी तीन, एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में एक और पटना एम्स में पांच कुल 12 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

Also Read: पटना में होमियोपैथिक दवाओं से बनायी जा रही थी विदेशी शराब, दो फैक्टरियों में छापेमारी, सप्लायर गिरफ्तार
अस्पताल में पहुंचे ज्यादा चोटिल मरीज

इसमें कुछ ऊंचाई से गिर कर घायल हो गये, तो कुछ सड़क दुर्घटना व मारपीट मामले में घायल हुए हैं. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि होली को लेकर डॉक्टर की टीम मुस्तैद थी. अस्पताल में आने वाले चोटिल लोगों की समुचित उपचार किया गया. वहीं आंख में रंग चले जाने वाले मरीज भी ओपीडी में पहुंचे थे. अलग से इमरजेंसी में 20 बेड और पांच बेड का आइसीयू होली को लेकर आरक्षित था.

Next Article

Exit mobile version