बंद मकान का ताला तोड़ एक लाख की चोरी
patna news: पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने सुल्तानगंज थाना के शाहगंज स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़ 25 हजार रुपये व एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली.
पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने सुल्तानगंज थाना के शाहगंज स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़ 25 हजार रुपये व एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली.
पीड़िता अनिशा खातून ने चोरी की दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह एक अप्रैल को घर में ताला बंद कर जहानाबाद चली गयी थी.
चार अप्रैल की सुबह पड़ोसी रजिया सुल्तान ने सूचना दी की घर का दरवाजा खुला है. इसके बाद घर पहुंच तो देखा कि सामान बिखरा है और ताला टूटा है. घर में रखे 25 हजार रुपये, टीबी और अन्य घरेलू सामान चोरी हो गया है. पुलिस ने बताया कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है.दूसरी ओर अगमकुआं थाना क्षेत्र से कुम्हरार निवासी रोशन कुमार और भागवत नगर निवासी रोहित की बाइक घर के पास से चोरी चली गयी. पीड़ित दोनों की ओर से अगमकुआं थाना में वाहन चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी है.
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
फतुहा. प्रखंड के पचरुखिया थाने की पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान बाइक से आये एक युवक भगवानपुर निवासी 20 वर्षीय फेकन कुमार ने पकड़ाने के बाद बाइक के पेपर प्रस्तुत नहीं किया. छानबीन में बाइक चोरी की निकली. बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आगे की करवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
