16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घरों का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों की संपत्ति पर मारा हाथ

patna news: खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव में शनिवार की देर रात एक बंद घर का चोरों ने ताला काट कर करीब दस लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ले गये. इसके साथ ही दो अन्य घरों में हाथ साफ कर दिया.

खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव में शनिवार की देर रात एक बंद घर का चोरों ने ताला काट कर करीब दस लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ले गये. इसके साथ ही दो अन्य घरों में हाथ साफ कर दिया. इस बात जानकारी रविवार की सुबह तब हुई जब ग्रामीण की नजर टूटे ताले पर पड़ी. ग्रामीण ने मकान मालिक को सूचना दी. बताया जा रहा है की चोरों ने इस घटना को अंजाम देने से पहले वहां के आसपास के घरों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था.

पचरूखिया निवासी पन्ना लाल के पुत्र टुनटुन कुमार के बंद घर पर चोरों ने धावा बोला. बताया जा रहा है की टुनटुन कुमार जो वर्तमान में फतुहा में किराये के मकान में रहते हैं और गाड़ी चलाते हैं.

चोरी में पांच लाख 21 हजार रुपये नकद, सोने का मांगटीका, कई जोड़ी सोने की कनबाली, मंगलसूत्र, बजरंगबली व दुर्गा जी का लॉकेट, चांदी की कई जोड़ी पायल व अन्य घरेलू सामग्री शामिल है.

बताया जा रहा है की टुनटुन कुमार खेत बिक्री से प्राप्त रुपया को बैंक में जमा करने के लिए रखे थे. वहीं चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम पचरूखिया गांव के ही एक सेना से रिटायर्ड जवान द्वारिका प्रसाद यादव के घर से भी चोरों ने ताला तोड़ दस हजार रुपया चुरा लिया. जबकि तीसरी चोरी की घटना छोटी नवादा निवासी पिंटू कुमार जो गांव के पास ही एक किराये के मकान ले रखा था जहां वे डीजे का सामान रखते थे. चोरों ने पीछे के रास्ते दीवाल तोड़ घुसे और घटना को अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि 35 हजार कैश व डीजे मशीन और साउंड बॉक्स चोर ले गये जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख है. इस सभी घटना को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह स्थानीय थाने पहुंचे और पुलिस से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगायी. सभी पीड़ित ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

बाढ़ में बंद घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना

बाढ़. थाना क्षेत्र के मलाही गांव के पास एक बंद घर में चोरी हो गयी. शनिवार को ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने लोगों को घर में नहीं होने पर इसकी जानकारी पुलिस को देने की बात कही थी.

घटना के मुताबिक शनिवार के दिन ज्ञानती देवी नामक महिला अपने बच्चों के साथ घर में ताला लगाकर पैतृक गांव धनाम गांव गयी थी. इस बीच चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर करीब 5 लाख रुपए के जेवर, नकदी व कपड़े पर हाथ साफ कर दिया.

रविवार की शाम 3:00 बजे के आसपास जब उसका बेटा घर पहुंचा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा देखा तो जानकारी पुलिस को दी.

पीड़ित महिला ने बताया कि वह अनिल सिंह नामक व्यक्ति के मकान में करीब 12 साल से किराया पर रह रही थी और शनिवार के दिन अपने गांव गयी थी तभी चोरी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें