बिहार में ट्रैफिक रूल तोड़ना विधायक को पड़ा भारी, यातायात पुलिस ने लगाया इतना जुर्माना
Traffic Rules in Bihar: विधायक पर जुर्माना लगाए जाने से राजनैतिक और प्रशासनिक महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है. विधायक सीएन गुप्ता की गाड़ी छपरा शहर के व्यस्तम सड़क मार्ग पंकज सिनेमा के पास एसबीआई के सामने मेन रोड पर अवैध पार्किंग में खड़ी थी. सड़क किनारे खड़ा होने से मुख्य मार्ग पर जाम के हालात हो गए जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस जाम स्थल पर पहुंच कार्यवाई किए.
Traffic Rules in Bihar: छपरा. सड़क पर गलत तरीके से पार्क किये जाने पर विधायक की गाड़ी का चालान काटा गया है. सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़ी विधायक की गाड़ी पर ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना लगाया है. गाड़ी घंटों तक शहर के व्यस्ततम इलाके पंकज सिनेमा एसबीआई मेन ब्रांच के सामने खड़ी थी. इसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. बहुत कोशिश के बावजूद गाड़ी जब नहीं हटायी गयी तो यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
2500 रुपये का कटा चालान
जानकारी के अनुसार जुर्माना लगाई जाने वाली गाड़ी छपरा से भाजपा विधायक सीएन गुप्ता की बताई जा रही है. भाजपा विधायक सीएन गुप्ता के मारुति स्विफ्ट कार पर अवैध पार्किंग को लेकर जुर्माना लगाया गया है. मुख्य सड़क पर अवैध पार्किंग में गाड़ी लगाए जाने से जाम लग गया था, जिसके बाद छपरा ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्यवाई करते हुए 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
लोगों को हो रही थी परेशानी
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार विधायक की कार लंबे समय से सड़क किनारे अवैध पार्किंग में खड़ी थी. व्यस्ततम सड़क होने के चलते बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. ट्रैफिक थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने बताया कि बिहार यातायात अधिनियम के तहत अवैध पार्किंग को लेकर 2500 रुपये का जुर्माना किया गया है. इस संबंध में विधायक से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन वो उपलब्ध नहीं हो पाये.
Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया