Bridge Collapsed: सारण में ढह गया 15 साल पुराना पुल, बिहार में 15 दिनों के भीतर ध्वस्त हो गये 10 पुल

Bridge Collapsed: बिहार में गुरुवार को भी एक और पुल के ढह जाने की सूचना है. गंडकी नदी पर बनयपुर प्रखंड में स्थित यह पुल 15 साल पहले बना था.

By Ashish Jha | July 4, 2024 1:28 PM
an image

Bridge Collapsed:पटना. बिहार में एक के बाद एक पुल ढहने की घटना जारी है. गुरुवार को भी एक और पुल के ढह जाने की सूचना है. गंडकी नदी पर बनयपुर प्रखंड में स्थित यह पुल 15 साल पहले बना था. महज 15 साल पुराने पुल के ढहने से हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन सारण का पड़ोसी जिला सीवान से एक संपर्क मार्ग टूट गया है. बिहार में पिछले एक पखवाड़े में पुल ढहने की यह 10वीं घटना है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को ही रखरखाव नीतियों की समीक्षा के लिए बैठक की थी और कहा था कि पथ निर्माण विभाग ने पहले ही अपनी पुल रखरखाव नीति तैयार कर ली है और ग्रामीण कार्य विभाग को जल्द अपनी योजना तैयार करनी चाहिए.

जिलाधिकारी मौके पर रवाना

घटना के संबंध में सारण के जिला जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि पुल ढहने घटना सारण जिले की है. जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर दो पुल ढह गए हैं. उन्होंने बताया कि 15 वर्ष पूर्व स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा बनाया गया पुल गुरुवार की सुबह गिर गया. घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. गंडकी नदी पर बनयपुर प्रखंड में स्थित यह छोटा पुल सारण के कई गांवों को पड़ोसी जिला सिवान से जोड़ता था. जिलाधिकारी ने बताया कि इस छोटे पुल का निर्माण 15 साल पहले हुआ था. मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं. जिला प्रशासन के कुछ अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच चुके हैं. पुल गिरने के असल कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है, लेकिन हाल में पुल से गाद निकालने का कार्य शुरू किया गया है.

पानी का तेज बहाव नहीं झेल पाया पुल

ग्रामीणों के अनुसार गंडकी नदी पर इस पुल का निर्माण पांच वर्ष पूर्व स्थानीय मुखिया के निजी कोष से हुआ था. नदी में सफाई कार्य के बाद पुल के किनारे और पाया के पास की मिट्टी कम होने और पानी के तेज बहाव होने के कारण पुल टूट गया. लगभग दस किलोमीटर दूर लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार में बुधवार को दो पुल टूटने की घटना हुई थी. सारण जिले में गंडक नदी पर महज 24 घंटे के अंदर सारण जिले का तीसरा पुल टूटने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुल टूटने से बनियापुर के सतुआ और सरेया पंचायत के ग्रामीणों को आवागमन प्रभावित हो गया है.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

16 दिनों में 10 पुल ध्वस्त

बुधवार को सारण जिले में जनता बाजार क्षेत्र और लहलादपुर क्षेत्र में कुल दो छोटे पुल ढह गए थे. जिलाधिकारी ने कहा कि इन छोटे पुलों के ढहने का कारण जानने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण पुल ढहे हैं. सिवान, सारण, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिलों में पिछले 16 दिनों में 10 पुल ढह गए हैं. ताजा घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सड़क निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग को राज्य के सभी पुराने पुलों का सर्वेक्षण करने और मरम्मत की जरूरत वाले पुलों को चिन्हित करने का निर्देश देने के एक दिन बाद घटी है.

Exit mobile version