बिहार: एक दिन में पांच पुल ध्वस्त, सारण में एक घंटे के अंतराल में दो पुल धराशायी…

Bridge Collapsed सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार में ढ़ोढ़नाथ मंदिर के उत्तर पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुल 2005 में बना पुल गिर गया. इसके एक घंटा बाद दंदासपुर जंगल विलास टोला में ब्रिटिश काल में बना पुल भी धराशायी हो गया.

By RajeshKumar Ojha | July 4, 2024 5:55 AM

Bridge Collapsed छपरा/सीवान. सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार में बुधवार को गंडकी नदी पर बने दो पुल और सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र में नवतन, तेवथा व देवरिया पड़ाईन टोले में बने तीन पुल मंगलवार की रात ध्वस्त हो गये. सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार में ढ़ोढ़नाथ मंदिर के उत्तर पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुल 2005 में बना पुल गिर गया. इसके एक घंटा बाद दंदासपुर जंगल विलास टोला में ब्रिटिश काल में बना पुल भी धराशायी हो गया.

दोनों पुल की लंबाई करीब 40 फुट थी. स्थानीय लोगों ने जेसीबी से नदी की उड़ाही की गयी थी. बारिश होने पर पानी का बहाव तेज हो गया, जिसके बाद पुल के पाये के पास कटाव होने लगा. इससे पुल धंस गया. इस पुल के गिरने से 12 से अधिक गांवों का संपर्क जनता बाजार से भंग हो गया है. बीडीओ निलेश कुमार व सीओ शमी कुमार ने इस मामले की जांच की.

इधर, सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र में नवतन, तेवथा तथा देवरिया पड़ाईन टोले में बने तीन गिर गये. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने अधिकारियों के साथ जाकर क्षतिग्रस्त पुलों का निरीक्षण किया. बताया जाता है कि सिंचाई कार्य के लिए तीन माह पूर्व जेसीबी से सिंचाई विभाग ने गंडकी नदी की खुदाई करायी थी. इससे इन पुलों के फाउंडेशन के पास की मिट्टी धंस गयी.

ग्रामीणों ने बताया कि 35 से 40 वर्ष पूर्व पुल का निर्माण कराया गया था. इस संबंध में बाढ़ नियंत्रण एवं जल संसाधन विभाग, गोपालगंज के मुख्य अभियंता संजय कुमार ने बताया कि तीन पुल ध्वस्त हुए हैं. जल्द ही ध्वस्त हुए पुलों का निर्माण कराया जायेगा. इससे पहले 22 जून को गोड़ौली में भी गंडकी नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया था.

ग्रामीण पुलों की भी बनेगी मेंटेनेंस पाॅलिसी :सीएम
मुख्यमंत्री ने सड़कों और पुलों के रखरखाव को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश
सभी पुलों के रखरखाव के लिए करें उचित कार्रवाई, शिथिलता बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version