संवाददाता, पटना पटना जिले में गंगा नदी पर राजेंद्र सेतु के समानांतर नये सिक्सलेन पुल का निर्माण जनवरी 2025 में पूरा होने की संभावना है. इसके साथ ही गांधी सेतु के समानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण भी 2025 के अंत तक पूरा होने की संभावना है. इन दोनों पुलों के निर्माण के साथ ही गंगा नदी पर वर्तमान पुलों की संख्या तीन से बढ़कर पांच हो जायेगी. साथ ही कुल 18 लेन से होकर वाहनों के आवागमन की सुविधा मिल सकेगी. इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी. इसके साथ ही जेपी सेतु के समानांतर नये पुल का निर्माण भी जल्द शुरू होगा. चयनित निर्माण एजेंसी ने बेस कैंप का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना शुरू कर दिया है. गंगा नदी पर राजेंद्र सेतु के समानांतर नये सिक्सलेन पुल का निर्माण करीब 1137 करोड़ रुपये की लागत से करीब 8.15 किमी लंबाई में हो रहा है. राजधानी में एमजी सेतु के समानांतर नये एक्स्ट्रा डोज केबल फोरलेन पुल का निर्माण 14.5 किमी लंबाई में करीब 1794 करोड़ रुपये की लागत से दिसंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है. इसमें 5.6 किमी हिस्सा गंगा के ऊपर बन रहे फोरलेन पुल सहित दोनों तरफ 8.9 किमी लंबी आठ लेन की मुख्य सड़क शामिल है. एप्रोच रोड के के दोनों तरफ दो-दो लेन के सर्विस रोड का निर्माण भी शामिल है. इस पुल परियोजना में कुल 33 पीलर का निर्माण होना है. कुल निर्माण परियोजना का करीब 55 फीसदी काम पूरा हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है