पालीगंज. मकर संक्रांति पर प्रखंड के समदा गांव स्थित एक माह तक चलने वाला छोटन ओझा मवेशी समदा मेले का उद्घाटन मंगलवार को विधायक संदीप सौरव ने फीता काटकर किया. अध्यक्षता अवधेश यादव व संचालन पूर्व मुखिया कर्नल नासिर हुसैन ने किया. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले मेले से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. इस दौरान विधायक ने कहा कि आसपास के कई दर्जनों गांव के ग्रामीणों की पुरानी मांग थी की समदा नदी घाट से गुलरिया बिगहा तक पुल का निर्माण हो. उन्होंने बताया कि यह योजना समदा से गुल्डरिया बिगहा तक 140 मीटर का पुल बनने की स्वीकृति विभाग से मिल गयी है. विभाग में 10 करोड़ की योजना स्वीकृत की है, और कुछ माह में टेंडर होगा. वहीं माले के वरिष्ठ नेता का अनवर हुसैन ने कहा कि वर्ष 1923 से लग रहे इस मेले पर संकट खतरा मंडरा रहा है. पुनपुन नदी से मेले का बड़ा भाग का कटाव हो रहा है. मेले में लकड़ी के सामान चौकी, पलंग, कुर्सी, आलमीरा, चकला, बेलन, बिक्री जोरों से हो रही है. मेला में लगे कई तरह के झूले का आनंद बच्चे ले रहे हैं. मौके पर मेला मालिक विश्वरंजन ओझा, अनवर हुसैन, श्यामदेव सिंह, सत्येन्द्र कुमार, मुखिया आनंद कुमार, फिरोज आलम, प्रो रामनारायण, रंजन यादव, राजेश कुमार, नीरज यादव आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है