शिक्षक हित के 20 सूत्री मांगों को लेकर बृजनंदन शर्मा ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
बृजनंदन शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा.
संवाददाता, पटना: ऑनलाइन हाजिरी पर तत्काल रोक लगाने, नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, विद्यालय संचालन की अवधि 10 से चार करने, अवकाश तालिका के निर्माण का दायित्व पूर्व की भांति जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिये जाने आदि कुल 20 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा. साथ में पांच सदस्य घनश्याम यादव, मनोज कुमार, अयोध्या पासवान ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलकर शिक्षक हित में अपनी बात रखीं. शिक्षा मंत्री ने ज्ञापन का बिंदुवार अवलोकन करने के उपरांत बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा सहित प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि जैसे ही विधानसभा सत्र समाप्त होता है मैं आप लोगों को बुलाकर प्रत्येक मुद्दे पर बात करूंगा. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष 102 वर्षीय शिक्षक नेता बृजनंदन शर्मा ने कहा कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा हित और शिक्षक हित दोनों की बात करता रहा है. इसकी जानकारी बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता प्रेमचंद्र ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है