बंद घर का ताला तोड़ ढाई लाख के जेवर व सामान ले गये चोर

सोरा कोठी मोहल्ले में बंद घर से गुरुवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवर और चांदी के बर्तन समेत ढाई लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 12:08 AM

फतुहा की घटना, आंखों का इलाज कराने गये थे गृहस्वामी

प्रतिनिधि, फतुहा

सोरा कोठी मोहल्ले में बंद घर से गुरुवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवर और चांदी के बर्तन समेत ढाई लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. बताया जाता है कि गृहस्वामी श्याम नारायण प्रसाद परिवार के साथ आंखों का इलाज कराने भुवनेश्वर गये थे, जिसका फायदा उठा कर चोरों ने उनके बंद घर के मेन गेट समेत घर के कमरे में लगे पांच ताले तोड़ कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और चांदी के बर्तन की चोरी कर ली. घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुला कर मामले की जांच करायी. साथ ही चोरों के पहचान के लिए आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दो दिन पूर्व शीशा मिल मुहल्ले में भी चोरों ने तीन लाख के गहने और सामान की चोरी कर ली थी. लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात में पेट्रोलिंग करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version