बंद घर का ताला तोड़ आठ लाख के गहने व 88 हजार नकद उड़ाया

patna news:पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने दिनदहाड़े बंद घर को निशाना बनाते हुए आठ लाख रुपये के आभूषण और 88 हजार नकद की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:23 PM

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने दिनदहाड़े बंद घर को निशाना बनाते हुए आठ लाख रुपये के आभूषण और 88 हजार नकद की चोरी कर ली. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू कूंच कॉलोनी की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय कंकड़बाग में कार्यरत हेमंत कुमार बसंत कुमार ने दर्ज शिकायत में बताया है कि शनिवार को दस बजे वह घर से और 11 बजे बहन घर में ताला बंद कर निकल गयी. दोपहर तीन बजे जब बहन के घर लौटी तो देखा कि मकान का ताला टूटा और कुंडी कटी थी. कमरे में आने पर पाया कि सारा समान बिखरा है. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने आलमीरा तोड़ कर उसमें रखे बहन के 13 से 14 भर के आभूषण जो लगभग आठ लाख रुपये के हो सकते हैं. 88 हजार रुपये चोरी कर लिया है. पीड़ित हेमंत ने बहादुरपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.घर में ताला लगा शादी में गया था परिवार, चोरों ने खंगाला घर फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव नवादा जिला गया था. करीब 9 दिन बाद यहां पहुंचे तो घर का ताला टूटा था. घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. धर्मपुर गांव में पतंजलि के योग प्रशिक्षक के घर चोरी की घटना घटी है. इस संबंध में फुलवारी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पतंजलि के योग प्रशिक्षक है कृष्ण मुरारी प्रसाद इनका धर्मपुर गांव में घर है. उन्होंने बताया कि पूरे परिवार के साथ 18 नवंबर को अपने पैतृक गांव नवादा जिला शादी समारोह में चले गये थे यहां घर में ताला बंद था. 27 नवंबर को हुआ यहां पहुंचे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है घर के अंदर गये तो सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी पेटी बॉक्स सबको चोरों ने खोलकर खंगाल दिया. उन्होंने बताया 50,000 नकद समेत लाखों के गहने जेवरात कीमती सामान गायब थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version