भाई-बहन को हाइवा ने टक्कर मारी, हाजीपुर से नंदलाल छपरा तक जाम
Patna News : घर से स्कूल जा रहे भाई-बहन को हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे 10 वर्षीय भाई विराज जख्मी हो गया, जबकि आठ वर्षीया बहन देविका मामूली तौर पर चोटिल हुई.
प्रतिनिधि, पटना सिटी/हाजीपुर
घर से स्कूल जा रहे भाई-बहन को हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे 10 वर्षीय भाई विराज जख्मी हो गया, जबकि आठ वर्षीया बहन देविका मामूली तौर पर चोटिल हुई. घटना अगमकुआं थाने के बड़ी पहाड़ी और पटना-मसौढ़ी मोड़ के पास सोमवार की सुबह हुई. इस घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये और चालक को पकड़ उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद आगजनी करते हुए सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान वाहनों पर पथराव और प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना पर मौके पर अगमकुआं थाना व यातायात थाने की पुलिस पहुंची और भीड़ से चालक शेखपुरा के हथियाना थाने के रामराजपुर गांव निवासी सियाराम को छुड़ा कर एनएमसीएच भेजा.
फोर लेन से सेतु तक लगा जाम : हंगामे के कारण फोरलेन पर पश्चिम में नंदलाल छपरा से आगे तक और पूरब में दीदारगंज तक जाम लग गया. इसका प्रभाव महात्मा गांधी सेतु पर भी पड़ा और गांधी सेतु पर हाजीपुर से पटना आने वाले पूर्वी लेन पर जाम की स्थिति रही. गांधी सेतु से लेकर हाजीपुर के महुआ मोड़ तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. जाम का असर पटना-मसौढ़ी रोड में भी दिखा. लगभग दो घंटे के बाद परिचालन आरंभ होने पर जाम की समस्या कम हुई, लेकिन वाहनों का दबाव एनएच व सेतु पर दिनभर कायम रहा. एएसपी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई होगी. पुलिस घटना से जुड़े हरबिंदु पर छानबीन कर रही है. पुलिस को नाराज लोगों का झेलना पड़ा आक्रोश
हादसे से नाराज सड़क पर उतरे लोगों को समझाने-बुझाने के लिए जब मौके पर पुलिस पहुंची, तब पुलिस को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. तीखी झड़प व हंगामे की वजह से अफरा-तफरी मच गयी थी. इस दौरान मीडियाकर्मियों को भी गुस्से का शिकार होना पड़ा. हंगामे को बढ़ता देख कर कई थानों की पहुंची पुलिस हंगामा बढ़ता देख मेहंदीगंज, अगमकुआं, बाइपास, आलमगंज, रामकृष्णा नगर, पत्रकार नगर समेत अन्य थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा सुबह 10 बजे सड़क जाम हटावाया. वहीं जख्मी विराज को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि जख्मी का इलाज कराया जा रहा है. यातायात थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि विराज बड़ी पहाड़ी निवासी मामा विकेश कुमार के यहां रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है