बहन के लिए लाने गया था झुर आहर में डूबने से भाई की मौत
बहन के कर्मा पूजा के लिए झुर लाने गये भाई की आहर में डूबने सेमौत हो गयी.
प्रतिनिधि, पालीगंज
एक ओर बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना लिए पूरे दिन उपवास रख कर्मा पूजा करती है. वहीं दूसरी ओर बहन के कर्मा पूजा के लिए झुर लाने गये भाई की आहर में डूबने सेमौत हो गयी. घटना शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के दरियापुर-रानीपुर रोड स्थित मुड़ाखार आहर में घटी. मृतक किशोर की पहचान पालीगंज थाना के अनेशा टोला गांव निवासी सियाराम पासवान के 18 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप हुई. प्रखंड के अनेशा टोला गांव निवासी मुन्ना कुमार अपने गांव के ही एक बच्चे के साथ गांव के नजदीक मुड़ाखार स्थित आहर से बहन के कर्मा पूजा के लिए झुर लाने गया था. इसी बीच अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, और देखते देखते ही वह डूब गया. साथ रहे बच्चे ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस बीच रानीपुर गांव निवासी बब्लू सिंह वहीं से गुजर रहे थे. बच्चे को रोते व शोर मचाने का कारण पूछा तो बच्चे ने सारी बात बतायी. बब्लू सिंह ने अपने गांव के युवकों को घटना की सूचना दी और ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है