14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : सोमवारी कर रही बहनों के लिए गंगाजल लेने नदी में उतरे भाई की मौत

सोमवारी कर रही बहनों के लिए एनआइटी घाट पर गंगाजल लेने नदी में उतरा भाई राहुत डूब गया, जबकि दीघा घाट पर रविवार को गंगा नदी में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया.

संवाददाता, पटना : गांधी चौक के पास दो बहनों के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाला राहुल सोमवार को एनआइटी घाट पर गंगा नदी में डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंची. सुबह से शाम तक टीम ने सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन राहुल का कुछ भी पता नहीं चल सका. मिली जानकारी के अनुसार श्याम कुमार का 20 वर्षीय पुत्र राहुल मूल रूप से अरवल के मंगा बिगहा का रहने वाला है. पटना के गांधी चौक पर दो बहनों के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल गंगा नदी में डूबे राहुल लापता है. एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. मंगलवार को भी खोजबीन की जायेगी.

सिर्फ पानी भरने गया था भाई, बहन ने किया था गंगा स्नान :

मिली जानकारी के अनुसार अपनी बहनों के साथ राहुल भी एनआइटी घाट गया था. गंगा नदी में दोनों बहनों ने पहली सोमवारी को गंगा स्नान कर सीढ़ी पर बैठे अपने भाई राहुल को पानी भरने के लिए कहा. राहुल बहन की बात मान गैलेन लेकर पानी भरने के लिए गंगा नदी में उतरा. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. भाई को डूबता देख बहन ने चिल्लाना शुरू किया, लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते, वह गहरे पानी में समा गया. स्थानीय गोताखोरों ने भी काफी खोजबीन की, लेकिन राहुल का कुछ पता नहीं चला.

दीघा घाट पर डूबे युवक का मिला शव, परिजनों में कोहराम :

दीघा घाट पर रविवार को गंगा नदी में डूबे युवक का शव सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार 20 साल का गोलू मूलरूप से नालंदा का रहने वाला था. पटना में वह बिग्रहपुर स्थित अपने ननिहाल में रहता था. रविवार की देर रात नालंदा से उसके परिजन भी पटना पहुंचे. परिजन शव को लेकर नालंदा चले गये. एसडीआरएफ कर्मी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि गोलू का शव काफी गहरे पानी में चला गया था. रविवार की देर शाम तक अभियान चलाया गया था, लेकिन नहीं मिला. सोमवार को गोलू का शव बरामद कर लिया गया है.

चार भाई बहनों में बड़ा था गोलू, मोबाइल बनाने की ले रहा था ट्रेनिंग :

परिजनों ने बताया कि रविवार को गुरु पूर्णिमा के दिन गोलू परिजनों के साथ दीघा घाट पर स्नान करने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. घाट पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह डूब गया. रविवार को भी एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल पाया. सोमवार को दुबारा उसकी तलाश की गयी और गंगा नदी से उसका शव बरामद किया गया. गोलू दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था. वह बचपन से ही बिग्रहपुर स्थित अपनी ननिहाल में रह रहा था. यही वह मोबाइल ठीक करने की ट्रेनिंग ले रहा था और एक मोबाइल दुकान में काम करता था. गोलू के माता-पिता सरिस्ताबाद में रहते हैं. पिता ऑटो चलाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें