भाई का शव फंदे से लटका मिला सदमे में बहन ने भी की आत्महत्या
patna news:खुसरूपुर. सोमवार की सुबह नगर के अखाड़ा रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
खुसरूपुर. सोमवार की सुबह नगर के अखाड़ा रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक मौसीमपुर पंचायत वार्ड नंबर छह निवासी गरीबन दास का पुत्र रौशन कुमार (27 वर्ष) था. इधर भाई की मौत की खबर सुन उसकी बहन रौशनी कुमारी (18वर्ष) यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने भी घर में फांसी लगा कर जान जे दी.
हालांकि परिजन रौशनी को अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाई-बहन की आत्महत्या से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.सूचना पर पुलिस पहुंची और रौशन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि रौशनी का शव बिना पोस्टमार्टम कराये परिजनों को सौंप दिया.
रविवार रात से लापता था रौशन सात माह पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि रौशन नवनिर्मित मकान में ठेकेदार के अंडर में मजदूर के रूप में पानी पटाने का काम करता था. मृतक की पत्नी ईशा देवी ने बताया कि हमारा और उनमें कोई झगड़ा नहीं था न ही परिजन के साथ था. पर वे दो दिन से परेशान दिख रहे थे. हमारे पति मजदूरी करते थे. वह रविवार को सुबह काम पर जाने से पहले हमारे साथ खाना खाया और ये कह कर निकले की हम काम पर जा रहे हैं. पर वह शाम तक जब घर नहीं लौटे तो हमलोगों ने काफी खोजबीन की पर कहीं कुछ पता नहीं चला. इधर सोमवार की सुबह उनकी बॉडी अखाड़ा रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में फंदे से लटकी मिली.बताया जाता है कि सात माह पूर्व उसकी शादी हुई थी. इस पूरे मामले में खुसरूपुर थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी ने बताया कि सुबह में सूचना मिली की नगर के अखाड़ा रोड स्थित कृष्णा प्रसाद के निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति जो रौशन कुमार पिता गरीबन दास ग्राम मौसीमपुर फांसी लगा लिया है.
उक्त सूचना पर अग्रिम कार्रवाई कर यूडी कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इधर बहन को पता चलाने पर डिप्रेशन में आकर रौशनी कुमारी भी फांसी लगा ली. खबर लिखे जाने तक पुलिस के अनुसार इस घटना की लिखित रूप से आवेदन परिजन की तरफ से नहीं मिला था.अब इस दो लोगों की मौत की असली वजह क्या है यह अब पुलिस जांच रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले का सच सामने आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है