भोजपुर में 12 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, अपराधियों ने युवती को दागा, जलाया और गला घोंट कर मार डाला
ग्रामीणों के अनुसार मृत बच्ची के पिता बाहर में प्राइवेट नौकरी करते हैं. घटना के बाद आरोपित घर के लोग फरार हैं. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से मृत बच्ची के अधजले स्कूल ड्रेस व एक लॉकेट बरामद किया है.
भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 12 वर्षीय बच्ची को गर्म आयरन से दागने के बाद चेहरे पर केरोसिन छिड़कर जलाने की कोशिश की गयी. इसके बाद आरोपितों ने उसका गला घोंट दिया. बच्ची को मरा हुआ समझ कर बदमाश भाग निकले. बच्ची को बेहोशी की अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां पांच दिनों तक मौत से जूझने के बाद शनिवार को उसने दम तोड़ दिया.
दर्ज कराई गयी प्राथमिकी
मृत बच्ची अंशु कुमारी तियर गांव निवासी मिल्लू सिंह की पुत्री थी. घटना को लेकर बच्ची के दादा ललन यादव के बयान पर गत नौ मार्च को दर्ज प्राथमिकी में तियर गांव निवासी पारस गिरी और कमलेश गिरी की पत्नी दुर्गा देवी व पुत्री खुशी कुमारी को नामजद किया गया है. वहीं, एक अन्य अज्ञात युवक के भी घटना में शामिल होने की बात कही गयी है. यह घटना पांच मार्च की बतायी जा रही है.
अर्धनग्न अवस्था में बेहोश मिली थी बच्ची
प्राथमिकी में मृत बच्ची के दादा ने बताया कि उनकी नातिन अंशु कुमारी गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी. गत पांच मार्च को वह घर से पिकनिक का सामान लेकर अन्य लड़कियों के साथ स्कूल गयी थी. अन्य लड़कियां दोपहर 11 बजे वापस घर आ गयीं, लेकिन अंशु घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव की ही एक युवती खुशी कुमारी उसको लेकर अपने घर की तरफ जा रही थी. परिजन जब खुशी के घर के पास पहुंचे, तो उसके दरवाजे पर ताला लगा था, लेकिन अंदर हलचल हो रही थी. किसी तरह जब वे लोग घर की छत पर स्थित एक कमरे में पहुंचे, तो वहां अंशु अर्धनग्न अवस्था में बेहोश पड़ी थी. गर्म आयरन से उसको कई जगह दागा गया था और केरोसिन छिड़क कर चेहरे को जला दिया गया था. अंशु की गर्दन पर रस्सी से गला घोंटने का भी निशान था.
इलाज के लिए पटना किया गया था रेफर
बेहोशी की अवस्था में उसे बिहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. उसी रात बच्ची की अवस्था को देखते हुए वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गयी.
आरोपित घर के लोग फरार
बच्ची के दादा ललन यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर गांव जा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार मृत बच्ची के पिता बाहर में प्राइवेट नौकरी करते हैं. घटना के बाद आरोपित घर के लोग फरार हैं. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से मृत बच्ची के अधजले स्कूल ड्रेस व एक लॉकेट बरामद किया है.
Also Read: बिहार में गर्मी बढ़ते ही भूजल की निगरानी के लिए जिलों को किया गया अलर्ट, गांव में बनेगी महिलाओं की टीम
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
शनिवार की शाम जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने तियर पहुंचकर मामले की छानबीन की. तियर थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह ने दुष्कर्म की संभावना से इन्कार करते हुए बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. इसकी पड़ताल के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.