BSEB: बिहार के 9 जिलों में छात्रों से अधिक छात्राएं परीक्षा देंगी इंटर परीक्षा, जानें एक्जाम से जुड़ी खास बात

BSEB: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा में मुजफ्फरपुर सहित नौ जिलों में छात्रों से अधिक छात्राएं परीक्षा देंगी. समिति के आकड़े के मुताबिक पिछले साल पांच जिलों में छात्राओं की संख्या अधिक थी. वहीं पांच जिलों में छात्र-छात्राओं का अंतर चार-पांच सौ का ही रह गया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2023 2:52 AM

BSEB: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा में मुजफ्फरपुर सहित नौ जिलों में छात्रों से अधिक छात्राएं परीक्षा देंगी. समिति के आकड़े के मुताबिक पिछले साल पांच जिलों में छात्राओं की संख्या अधिक थी. वहीं पांच जिलों में छात्र-छात्राओं का अंतर चार-पांच सौ का ही रह गया है. मुजफ्फरपुर में इंटर की परीक्षा में 56102 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 28589 छात्राएं है. छात्राओं के लिए 43 केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें चार आदर्श केंद्र होंगे. इन केंद्रों पर केंद्राधीक्षक से लेकर वीक्षक सहित अन्य सभी स्टाफ महिला ही होंगी. डीइओ अजय कुमार सिंह ने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा से पहले यह सुनिश्चित कर लेने को कहा है कि आदर्श केंद्र पर पुरुष स्टाफ की ड्यूटी न लगे. वहीं 27512 छात्रों के लिए 24 केंद्र बनाये गये हैं.

परीक्षा नजदीक, अब नये टॉपिक टच न करें

एक फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है यानी अब काफी कम समय बचा है. ऐसे में एक्सपर्ट की राय है कि परीक्षार्थी नये टॉपिक पढ़ने के बजाय रिवीजन पर ध्यान दें. डीएन हाइस्कूल के शिक्षक रबिश कुमार का कहना है कि अब तक जो भी तैयारी की गयी है, उसका रिवीजन करें. इसके लिए शेड्यूल बना लें. एक दिन में दो विषयों का रिवीजन करने का प्रयास करें. जिन विषयों की परीक्षा अंत में है, उन्हें पहले देख लें. ऐसे में काफी आसानी होगी. परीक्षा को लेकर किसी तरह का तनाव न लें. संतुलित भोजन और भरपूर नींद लेने का प्रयास करें.

एडमिट कार्ड की त्रुटि में सुधार की हो रही प्रक्रिया

कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में त्रुटि है, जिसको लेकर वे तनाव में हैं. पिछले हफ्ते विद्यालय से एडमिट कार्ड लेने के बाद परीक्षार्थियों ने अपने संस्थान में शिकायत भी दर्ज करा दी है. विभाग का कहना है कि विद्यालय के माध्यम से एडमिट कार्ड में त्रुटि से संबंधित शिकायत विभाग को भेजी गयी है. सुधार के बाद एडमिट कार्ड विद्यालय में ही आयेगा. यदि सुधार नहीं हुआ, तो भी परीक्षार्थी को केंद्र पर रोका नहीं जायेगा. परीक्षार्थियों से संबंधित सूची सभी केंद्रों पर रहेगी. उससे मिलान के बाद परीक्षा में शामिल किया जायेगा.

19 स्कूलों ने नहीं भेजा प्रैक्टिकल का मार्क्स

जिले के 19 प्लस टू स्कूलों ने डीइओ कार्यालय में प्रैक्टिकल के मार्क्स नहीं भेजे हैं. संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर तत्काल मार्क्स उपलब्ध कराने को कहा गया है. परीक्षा कराकर सभी स्कूलों को सीलबंद लिफाफे में प्रैक्टिकल का मार्क्स डीइओ कार्यालय में जमा कराना था, जहां से बोर्ड को भेजा जायेगा.

इन जिलों में छात्रों से अधिक छात्राएं

जिला- छात्र- छात्रा

मुजफ्फरपुर- 27579- 28671

सीतामढ़ी- 5204- 6296

समस्तीपुर- 27631- 29715

मधुबनी- 24024- 24951

औरंगाबाद- 20739- 21608

बेगूसराय- 19195- 20154

किशनगंज- 5323- 5809

सीवान- 25670- 26734

गोपालगंज- 19424- 19809

Next Article

Exit mobile version