BSEB परीक्षार्थी ध्यान दें, Bihar Board ने बढ़ा दी है मैट्रिक में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि, जानें
BSEB Bihar Board class 10th: बिहार बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि मैट्रिक एग्जाम 2022-23 के लिए होने वाली परीक्षा का रजिस्ट्रेशन तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है. छात्र बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर रजिसट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बार फिर से मैट्रिक परीक्षा का रजिस्ट्रेशन करने की तारिख बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 31 अगस्त तक बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बिहार में 2022-23 में मैट्रिक का एग्जाम लिया जाएगा. बोर्ड ने तीसरी बार रजिस्ट्रेशन की तारिख बढ़ाई है.
बिहार बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि मैट्रिक एग्जाम 2022-23 के लिए होने वाली परीक्षा का रजिस्ट्रेशन तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है. छात्र बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर रजिसट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. वहीं किसी तरह के दिक्कत होने पर बोर्ड की ओर से दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन- बिहार बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार छात्रों को सबसे पहले बोर्ड के वेबसाइट पर से फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म को अभिलेख के मुताबिक भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद छात्र उसे स्कूल में सौपेंगे, जिसे स्कूल द्वारा क्रॉस चेक किया जाएगा.
इन सब प्रक्रिया से गुजरने के बाद स्कूल प्रबंधक छात्रों के फॉर्म को ऑनलाइन कर देंगे. बिहार बोर्ड के लास्ट डेट बढ़ाने के फैसले से कई छात्रों को राहत मिल सकती है. बता दें कि बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लिया जाता है.
वहीं रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह अब स्कूल खुलना बताया जा रहा है. बिहार में 7 अगस्त से क्लास 9वीं और 10वीं का स्कूल खुल गया है. बोर्ड के इस फैसले से रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या बढ़ सकती है.
Posted By: Avinish Kumar Mishra