BSEB News: इंटर में एडमिशन के लिए बिहार बोर्ड का मेरिट लिस्ट जारी, नामांकन से पहले रखें इन बातों का ध्यान
bseb bihar board ofss admission 2021: मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स अपना इंटिमेशन लेटर लेकर आवंटित किये गये संस्थान में जाकर 24 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं. स्टूडेंट्स अपने यूजर आइडी डाल कर इंटिमेशन लेटर अपलोड कर सकते हैं
राज्य के प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट बुधवार को जारी हो गया. इसके साथ ही कॉलेजों और स्कूलों की एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस, www.ofssbihar.in) पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स अपना मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स अपना इंटिमेशन लेटर लेकर आवंटित किये गये संस्थान में जाकर 24 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं.
स्टूडेंट्स अपने यूजर आइडी डाल कर इंटिमेशन लेटर अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद स्टूडेंट्स को आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेना होगा. राज्य के 3629 से अधिक प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख से अधिक सीटों पर 11वीं में एडमिशन 24 अगस्त तक होगा.
एडमिशन लेने के बाद ही स्लाइड अप का कर सकते हैं उपयोग नहीं तो आवेदन होगा रद्द:- बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम प्रथम मेधा सूची में नहीं है, वे 24 अगस्त तक नया विकल्प भर सकते हैं. इसमें स्टूडेंट्स नये कॉलेज या संकाय का चुनाव कर सकते हैं. न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे. इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें दूसरी लिस्ट में जगह मिलेगी. हालांकि दोबारा विकल्प के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके साथ हीं पहली लिस्ट में कॉलेज आवंटन से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे.
बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट्स उन्हें आवंटित किये जानेवाले कॉलेज या स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा कॉलेज या संकाय चुनना चाहते हैं तो, ऐसे स्टूडेंट्स स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में एडमिशन ले लें जहां उनका चयन हुआ है. अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा.
इस संस्थान में एडमिशन कराने के बाद ही वे दूसरे या तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में एडमिशन ले सकेंगे. स्लाइड अप का विकल्प भी स्टूडेंट्स को 24 अगस्त के बीच अपनाना होगा. स्लाइड अप के विकल्प में उन्हें उन्हीं संस्थानों में एडमिशन मिलेगा जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के वक्त दिया है. नये संस्थान को जोड़ने का मौका नहीं दिया जायेगा.