Bihar Board Inter Exam: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा संपन्न, जानिये कब तक जांची जाएगी 12वीं की कॉपियां
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा संपन्न हो गया है. इस बार 26 जिलों से 464 परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित किये गये. वहीं परीक्षार्थियों की कॉपी का मूल्यांकन भी 26 फरवरी से शुरू हो जाएगा.
बिहार बोर्ड की इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 सोमवार को समाप्त हो गयी. परीक्षा एक फरवरी से शुरू हुई थी. अंतिम दिन सोमवार को अतिरिक्त विषयों की परीक्षा ली गयी. परीक्षा शांतिपूर्ण रही. अंतिम दिन विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषयों मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्सियन, पाली और बांग्ला की परीक्षा आयोजित की गयी.
द्वितीय पाली में विज्ञान, वाणिज्य और कला के लिए कंप्यूटर साइंस एवं मल्टी मीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी विषयों तथा योगा, फिजिकल एजुकेशन एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए रिलेटेड सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित हुई.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि काफी अच्छे से परीक्षा संपन्न हुई. बोर्ड की पूरी टीम ने काफी अच्छा काम किया. अध्यक्ष ने सफल परीक्षा संचालन के लिए जिलाधिकारी, एसपी, एसएसपी, सभी डीइओ, डीपीओ, पुलिस प्रशासन के साथ परीक्षा नियंत्रकों को बधाई दी.
26 जिलों से 464 परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित किये गये. सात जिलों से 57 परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गये. पिछले साल की तुलना में इस बार निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल से 208 कम है.
इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 26 फरवरी से आठ मार्च तक चलेगा. वहीं, होने वाली मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पांच मार्च से 17 मार्च तक चलेगा.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan