बिहार बोर्ड ने मैट्रिक(Bihar Board Matric Exam) और इंटर( Bihar Board Inter Exam 2021 ) की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड( Bihar Board Admit Card) जारी कर दिया है. वहीं जो विद्यार्थियों किसी कारणवश इस बार परीक्षा का फार्म नहीं भर पाए हैं उनके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बड़ा फैसला लिया है.बोर्ड ने उन विद्यार्थियों के लिए अलग से परीक्षा(Bihar Board Exam) लेने का फैसला लिया है. जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. बोर्ड इसी साल इस विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा.
बिहार बोर्ड इस साल 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. इस परीक्षा में वैसी स्टूडेंट शामिल हो सकेंगे जिन्होंने 2021 की मुख्य परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था. सेंटअप परीक्षा दी थी और उसमें पास हुए थे. लेकिन किसी कारणवश वो फार्म नहीं भर पाए. बता दें कि ऐसे परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड (Admit Card 2021) जारी नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब बोर्ड उन परीक्षार्थियों को विशेष मौका देगा जो पंजीयन करा चुके हैं और सेंटअप एग्जाम क्लियर कर चुके हैं. इन परीक्षाओं को अप्रैल से मई के बीच में ले ली जाएगी. वहीं जून तक इसके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. ताकि विद्यार्थी उसी सेशन में आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सके.
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. बोर्ड के द्वारा एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. इंटर की मुख्य परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी.
Posted By :Thakur Shaktilochan