BSEB D.El.Ed Admission : डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए बढ़ी तारीख, जानिए कब से होगा नामांकन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि फर्स्ट लिस्ट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर रिक्त सीटों की जानकारी दी जायेगी. फर्स्ट मेरिट लिस्ट 14 नवंबर को जारी की जायेगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड (D.El.Ed) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के आधार पर एडमिशन की तिथि में बदलाव कर दिया है. समिति द्वारा फर्स्ट मेरिट लिस्ट नौ नवंबर को जारी की जानी थी, लेकिन अब मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि में बदलाव कर दिया गया है. नामांकन के लिए अब फर्स्ट मेरिट लिस्ट 14 नवंबर को जारी की जायेगी. फर्स्ट लिस्ट के आधार पर छात्र अब 15 से 19 नवंबर तक स्टूडेंट्स आवंटित संस्थानों में एडमिशन ले सकेंगे.
सीटों की जानकारी 21 नवंबर तक पोर्टल पर अंतिम रूप से देनी होगी
डीएलएड संस्थानों में नामांकन के लिए स्टूडेंट्स 15 से 19 नवंबर तक स्लाइडअप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा रिक्त सीटों की जानकारी 21 नवंबर तक पोर्टल पर अंतिम रूप से देनी होगी.
सेकेंड लिस्ट से पहले भर सकते हैं नया विकल्प
समिति ने कहा है कि फर्स्ट लिस्ट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर रिक्त सीटों की जानकारी दी जायेगी. फर्स्ट लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स को नया विकल्प भरने और पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने का मौका दिया जायेगा.
25 नवंबर को सेकेंड एडमिशन लिस्ट जारी की जायेगी
स्टूडेंट्स 21 से 22 नवंबर तक वेबसाइट deled.biharboardonline.com पर जाकर नामांकन के लिए नया विकल्प भर सकते हैं. इसके बाद 25 नवंबर को सेकेंड एडमिशन लिस्ट जारी की जायेगी. सेकेंड लिस्ट के आधार पर 26 से 28 नवंबर तक एडमिशन होगा. इसके बाद भी सीटें रिक्त रहती है तो थर्ड एडमिशन लिस्ट 29 नवंबर को जारी की जायेगी.