BSEB: DElEd और STET की परीक्षा 18 जून को स्थगित, बकरीद को लेकर लिया गया फैसला
बकरीद पर्व को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB ने 18 जून को होने वाली DElEd के प्रथम वर्ष की परीक्षा और STET की प्रथम परीक्षा को स्थगित कर दिया है.
BSEB: पटना. 17 जून को बकरीद पर्व को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 18 जून को होने वाली DElEd के प्रथम वर्ष की परीक्षा और STET की प्रथम परीक्षा को स्थगित कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड (फेस टू फेस) के सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 जून से 25 जून तक निर्धारित किया है. इस संबंध में बिहार बोर्ड की ओर से नोटिस जारी किया गया है, जिसमें लिखा है कि 17 जून को बकरीद के मद्देनजर प्रथम दिन अर्थात 18 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है.
बकरीद के कारण स्थगित हुई परीक्षा
17 जून को बकरीद का पर्व है, जिसे देखते हुए अभ्यर्थियों के हित में डीएलएड के प्रथम दिन की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है. 18 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थगित कर दिया गया है. 18 जून को होने वाली परीक्षा का आयोजन अब बाद में किया जाएगा. इसकी जानकारी परीक्षा समिति बाद में देगी, जबकि 19 जून से शेष परीक्षायें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही आयोजित की जाएंगी.
Also Read: Bihar Weather: जल्द बदलेगा मौसम, ला-नीना के प्रभाव से बिहार में होगी झमाझम बारिश
STET के लिए आयेगी नयी तारीख
इसके साथ ही STET 2024 (प्रथम) के तहत दिनांक 18जून को आयोजित Paper-II (वर्ग 11-12) की परीक्षा को भी समिति द्वारा उक्त कारणों से स्थगित कर दिया गया है. इस स्थगित परीक्षा के आयोजन की तिथि के सम्बंध में सूचना बाद में दी जाएगी. इससे पूर्व सारण गोलीकांड के चलते जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 22 और 23 मई की परीक्षा को छपरा में रद्द कर दिया गया था. जिले में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे लेकिन बवाल की वजह से प्रशासन ने एहतियातन परीक्षा को रद्द कर दिया था.