18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदल गया बिहार इंटर परीक्षा का नियम, छात्र रखें इस बात का ध्यान नहीं तो पड़ सकता है महंगा

BSEB Inter Exam: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में अब परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. नकल पर रोक लगाने के लिए बोर्ड ने यह नया नियम लागू किया है. सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी की जा रही है और नियमों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई होगी.

BSEB Inter Exam: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के चौथे दिन से परीक्षार्थियों के लिए एक नया नियम लागू कर दिया गया है. अब परीक्षा केंद्रों पर जूता-मोजा पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. यह सख्त नियम नकल पर रोक लगाने के उद्देश्य से लागू किया गया है. 6 से 15 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों पर इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा.

परीक्षा शेड्यूल: आज किन विषयों की परीक्षा?

गुरुवार को परीक्षा के प्रथम पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की गई. दूसरी पाली में कला संकाय और वोकेशनल कोर्स के छात्रों ने हिंदी की परीक्षा दी, जो दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली.

पिछले दिन की परीक्षा का हाल

इंटर परीक्षा के तीसरे दिन विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने फिजिक्स की परीक्षा दी, जिसमें कुल 6,39,685 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, भूगोल और बिजनेस स्टडी की परीक्षा में 4,90,382 छात्रों ने भाग लिया. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, लेकिन कदाचार के मामले भी सामने आए.

नकल पर कड़ी कार्रवाई, 26 परीक्षार्थी निष्कासित

बिहार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. 10 जिलों से कुल 26 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. इनमें गोपालगंज और वैशाली से 6-6, पटना और सारण से 3-3, भोजपुर और गया से 2-2, जबकि नवादा, मधेपुरा, खगड़िया और अररिया से 1-1 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. इसके अलावा, अरवल, नालंदा, भोजपुर और सुपौल में 4 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए, जो किसी और की जगह परीक्षा दे रहे थे.

फिजिक्स परीक्षा रही कठिन

साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए फिजिक्स की परीक्षा चुनौतीपूर्ण रही. खासकर बायोलॉजी स्ट्रीम के छात्रों को कठिनाई हुई, जबकि मैथ स्ट्रीम के विद्यार्थियों को प्रश्न अपेक्षाकृत सरल लगे। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों ने कई छात्रों को उलझन में डाल दिया.

ये भी पढ़े: जमुई सदर अस्पताल के शौचालय से बरामद हुआ नवजात का शव, जांच में जुटे अधिकारी

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने गर्दनीबाग, अमलाटोला, मिलर स्कूल और बांकीपुर राजकीय बालिका प्लस 2 विद्यालय में परीक्षा व्यवस्था की जांच की. केंद्राधीक्षकों और दंडाधिकारियों से परीक्षा संचालन की समीक्षा की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें