BSEB OFSS Admission 2021: इंटर में नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स ध्यान दें, इस समय जारी होगी थर्ड मेरिट लिस्ट
BSEB OFSS Inter Admission 2021: नामांकन ओएफएसएस प्रणाली से होगी. शिक्षण संस्थान पोर्टल पर 2 अक्तूबर तक नामांकित विद्यार्थियों का अपडेशन करेंगे. नामांकन के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाना अनिवार्य है
बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर नामांकन(सत्र 2021-2023) के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट 27 सितंबर यानी सोमवार को जारी की जायेगी. छात्र-छात्राएं उक्त मेरिट लिस्ट के अनुसार 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक नामांकन ले सकते हैं. बिहार बोर्ड इससे पहले दो लिस्ट जारी कर चुका है.
नामांकन ओएफएसएस प्रणाली से होगी. शिक्षण संस्थान पोर्टल पर 2 अक्तूबर तक नामांकित विद्यार्थियों का अपडेशन करेंगे. नामांकन के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाना अनिवार्य है. समिति द्वारा स्पॉट नामांकन के संबंध में सूचना बाद में जारी की जायेगी.
छात्र-छात्राएं कंप्यूटर से अपने नामांकन पत्र की प्रति प्राप्त करने के लिए अपने कॉमन आवेदन फॉर्म की प्रति एवं अपना मोबाइल नंबर अपने पास सुरक्षित रखेंगे. आवेदन करने से पहले छात्र जारी दिशा निर्देशों को पूरी तरह से पढ़ लें, तभी आवेदन करें
बता दें कि इससे पहले बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन के लिए दो लिस्ट जारी कर दिया है. इस बार में इंटर में नामांकन कराने के लिए करीब 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
इधर, बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि छात्र हित में एक बार फिर बढ़ा दी गयी है. छात्र अब एक अक्तूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. लेकिन यह छात्र-छात्राओं के लिए अंतिम अवसर होगा. शिक्षण संस्थान के प्रधान 4 अक्तूबर तक शुल्क जमा करेंगे.
इसके बाद भी किसी का फॉर्म छूटता है इसकी जिम्मेवारी संस्थान के प्रधान की होगी. छात्रों को निर्देश दिया गया है कि नाम, पिता का नाम अन्य जानकारियां सही-सही भरें. अगर इसमें किसी तरह की त्रुटि पहले हुई है तो संबंधित शिक्षण संस्थान सुधार कर लें. भविष्य में यदि यह पाया गया तो त्रुटि संशोधन के क्रम में सिकीस छात्र-छात्रा का पूर्ण पहचान बदल दिया गया है तो संस्थान के प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. केवल मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा ही आवेदन पत्र भरा जायेगा.