बिहार बोर्ड का ओएफएसएस पोर्टल चौथे दिन शनिवार को खुला, तो स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सकी. हालांकि पहले दिन कुछ स्कूलों में एक भी एडमिशन नहीं हुआ, तो कई स्कूलों में 8 से 10 फीसदी छात्रों ने एडमिशन लिया.
वहीं, इंटर स्तरीय कॉलेजों में सोमवार से एडमिशन शुरू होगा. बोर्ड ने 18 अगस्त को पहली सूची जारी करने की घोषणा की थी. उसमें शामिल छात्रों का एडमिशन 18 से 24 अगस्त तक करना है. हालांकि 20 अगस्त तक पोर्टल (ofssbihar.in) खुला ही नहीं, जिससे तीन दिन इंतजार में ही बीत गए. बीबी कॉलेजिएट के प्रिंसिपल सुनील कुमार राय ने बताया कि शनिवार को सुबह ही बोर्ड से आवंटन लिस्ट मिल गयी. पहले दिन बहुत कम छात्रों ने एडमिशन लिया.
कीचड़ व जलजमाव से परेशानी- स्कूलों में कीचड़ व जलजमाव के चलते छात्रों को पहुंचने में परेशानी हो रही है. बीबी कॉलेजिएट में मुख्य रास्ते पर पानी लगे होने के कारण बच्चों के लिए पीछे का रास्ता खोला गया है. वहीं मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में भी जलजमाव है. चैपमैन गर्ल्स स्कूल में कीचड़ है, जबकि गेट पर नाले का पानी बह रहा है. ऐसे में छात्राओं का स्कूल में पहुंचना काफी मुश्किल होगा.
इधर, मोतिहारी जिला मुख्यालय के कॉलेजों व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटर में नामांकन शनिवार को शुरू हो गया. प्रथम दिन नामांकन की गति धीमी रही. विद्यालयों व कॉलेजों में नामांकन लेनेवाले छात्रों की संख्या तो कम रही परंतु अंकपत्र व एसएलसी लेने के लिए छात्रों की भीड़ लगी रही.
एमएस कॉलेज में विज्ञान में 24, आट्र्स में 15 व काॅमर्स में 22 छात्रों ने नामांकन कराया. प्राचार्य प्रो अरुण कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए आठ काउंटर खोले गये थे. सोमवार से काउंटरों की संख्या बढ़ायी जायेगी. कुल 12 काउंटर पर नामांकन का कार्य होगा. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एनसीसी कैडेट्स को लगाया जायेगा.
Posted By : Avinish Kumar Mishra