Bihar Board इंटर में नामांकन के लिए नहीं आया नाम, तो न लें टेंशन, BSEB कर रही स्पॉट एडमिशन देने की तैयारी
BSEB OFSS Inter Admission 2021: बिहार बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम थर्ड मेरिट लिस्ट में नहीं है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बोर्ड ने कहा है कि तृतीय मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स तृतीय सूची के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण होने का इंतजार करें.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर में नामांकन के लिए आज तीसरी सूची जारी कर दी गई है. हालांकि अभी भी लाखों छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया है. वहीं बिहार बोर्ड ने कहा है कि जिन छात्रों का नाम अब तक नहीं आया है, वो टेंशन न लें. बीएसईबी की ओर से जल्द ही स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने कहा है कि जिनका नाम थर्ड मेरिट लिस्ट में नहीं है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बोर्ड ने कहा है कि तृतीय मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स तृतीय सूची के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण होने का इंतजार करें. इस दौरान स्टूडेंट्स थर्ड कट ऑफ देख सकते हैं. यह साफ है कि जिन-जिन संस्थानों और विषयों का विकल्प स्टूडेंट्स द्वारा भरा गया था, उन सभी संस्थानों और विषयों का कट ऑफ अंक संबंधित स्टूडेंट्स के कट ऑफ से ज्यादा है
थर्ड मेरिट लिस्ट (3rd Merit List) के एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्पॉट एडमिशन के संबंध में बाद में जानकारी दी जायेगी. तृतीय चयन सूची में चयनित स्टूडेंट्स अगर आवंटित संस्थानों में एडमिशन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम ओएफएसएस सिस्टम से हटा दिया जायेगा. प्रथम नामांकन के बाद कुछ विद्यार्थियों को तृतीय चयन सूची में बेहतर विकल्प प्राप्त हुआ है, जहां उन्हें पुनः नामांकन कराना होगा.
यदि किसी विद्यार्थी का प्रथम चयन सूची, द्वितीय चयन सूची और तृतीय चयन सूची के आधार पर बेहतर विकल्प के संस्थान में चयन होता है तो, ऐसे संस्थानों में विद्यार्थी द्वारा पुनः नामांकन कराने के समय संस्थान द्वारा ऐसे विद्यार्थियों से कोई भी नामांकन शुल्क नहीं लिया जायेगा. पूरी चयन प्रक्रिया के समाप्ति के बाद जो विद्यार्थी अंतिम रूप से जहां नाम अंकित रहेंगे उस संस्थान के प्रधान द्वारा नामांकन से संबंधित शुल्क की राशि की समीक्षा की जायेगी