Bihar Board Matric Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) गुरुवार को जारी किया गया. दसवीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी करने के साथ ही बिहार बोर्ड ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एक तरफ जहां दूसरे बोर्ड अभी फाइनल परीक्षा का भी आयोजन नहीं कर सके हैं वहीं बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड दिनों में परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार मैट्रिक का रिजल्ट 2022 में केवल उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन समाप्त होने के 11 दिन बाद ही जारी कर दिया है.बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड बन गया है, जिसने इंटर और मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्ट रिकॉर्ड समय पर जारी किया है. दूसरे बोर्ड की तुलना में बिहार बोर्ड अब काफी आगे निकल चुका है और इसका सीधा लाभ बोर्ड से पास किये स्टूडेंट को मिलने वाला है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board 10th Result) में बोर्ड को इस बार मोतिहारी के 25 सेंटरों पर फिर से परीक्षा का आयोजन कराना पड़ा. इस कारण से यह आशंका जताई जा रही थी कि मैट्रिक के रिजल्ट जारी होने में इस बार देरी होगी. लेकिन बोर्ड ने इसका असर परिणाम पर नहीं पड़ने दिया. जहां एक तरफ टॉपर वेरिफिकेशन का काम शुरू हुआ वहीं दूसरी ओर एक ही समय में रिएग्जाम वाले कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी जारी रहा. दोनों प्रक्रिया समानांतर जारी रही.
Also Read: Bihar Board: बिहार बोर्ड देशभर में नंबर वन, इंटर के बाद अब मैट्रिक के रिजल्ट में बनेगा अनोखा रिकॉर्ड
मैट्रिक की परीक्षा इस साल 2022 में 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी. वहीं परीक्षा समाप्त होने 34 दिनों के बाद बोर्ड रिजल्ट जारी कर चुका है. वहीं गणित की परीक्षा मोतिहारी के 25 सेंटरों पर फिर से 24 मार्च को आयोजित की गयी. इस साल मैट्रिक में कुल 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 8,06,705 छात्राएं एवं 8,42,189 छात्र शामिल थे. इसके पहले बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट भी रिकॉर्ड समय में एक महीने के अंदर ही जारी कर दिया था.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan