11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: 15 अगस्त से शुरू होगी बीएसएनएल की 4जी मोबाइल सेवा, टेस्टिंग शुरू

संचार भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुशील कुमार मिश्रा कहा कि बीएसएनएल ने अपनी 4जी सेवाओं के लिए भारतीय कंपनी टीसीएस के साथ करार किया है.

पटना. 15 अगस्त से सूबे सहित देश भर में 4जी मोबाइल सेवा का लाभ भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मोबाइलधारक को मिलने लगेगा. इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. 4जी सेवा पूरी तरह भारतीय तकनीक पर आधारित होगी. ये बातें शनिवार को निदेशक (सीएम) सुशील कुमार मिश्रा ने कहीं. संचार भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुशील कुमार मिश्रा कहा कि बीएसएनएल ने अपनी 4जी सेवाओं के लिए भारतीय कंपनी टीसीएस के साथ करार किया है.

टीसीएस की ओर से 4जी उपकरणों का निर्माण और परीक्षण अब अपने अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में देशभर में एक लाख 4जी बीटीएस लगाये जायेंगे और साथ ही 2जी के सभी बीटीएस को 4जी में अपग्रेड किया जायेगा. सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि 4जी सेवा शुरू होने के बाद मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में काफी सुधार आयेगा. इस वक्त मोबाइलधारक वॉयस की तुलना में डाटा का प्रयोग अधिक कर रहे हैं. बिहार में हर माह 10 पब्लिक डाटा बूथ खोलने की योजना है.

उन्होंने बताया कि कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए बीएसएनएल प्रबंधन ने अपनी संपत्ति बेचने की योजना बनायी है. इसमें बिहार की संपत्ति भी शामिल है. नयी बहाली के सवाल पर उन्होंने बताया कि केवल तकनीकी पद के लिए होगी. वीआरएस योजना के तहत बिहार सर्किल के 4300 कर्मचारी और अधिकारियों ने वीआरएस लिया है. वर्तमान में बिहार सर्किल में 2100 कर्मी कार्यरत हैं. इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (बिहार सर्किल) देवेंद्र सिंह, मुख्य महाप्रबंधक झारखंड (सर्किल) केके सिंह भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें