बिहार सर्किल : बीएसएनएल ने जुलाई में रिकॉर्ड 3.60 लाख मोबाइल उपभोक्ता जोड़े
मोबाइल सेवा शुल्क में वृद्धि के कारण जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या घट गयी है, जबकि बीएसएनएल ने जुलाई माह में बिहार सर्किल में रिकॉर्ड 3.60 मोबाइल उपभोक्ता जोड़े.
सुबोध कुमार नंदन,पटना : मोबाइल सेवा शुल्क में वृद्धि का असर जुलाई में साफ दिखाई दिया. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या घटी है. इसके कारण बिहार सर्किल में दूरसंचार ग्राहकों की कुल संख्या में एक लाख दो हजार 107 कमी आयी. बिहार सर्किल में दूरसंचार ग्राहक आधार जून में 9,61,57,631 था, जो जुलाई में घटकर 9,60,55,444 रह गया. वहीं, बीएसएनएल ने जुलाई में तीन लाख 60 हजार 251 लाख मोबाइल उपभोक्ता जोड़े. यह अपने आप में एक रिकाॅर्ड है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राइ) की जारी मासिक ग्राहक रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) एकमात्र ऐसी कंपनी थी, जिसने बिहार में पिछले महीने नये ग्राहक जोड़े. रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल ने जुलाई में 3,60,251 मोबाइल उपभोक्ता जोड़े. वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल ने 3,95,909 मोबाइल ग्राहक खो दिये, जो अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे अधिक है. वोडाफोन आइडिया (वीआइ) और रिलायंस जियो ने क्रमशः 59,224 और 7,225 लाख मोबाइल ग्राहक खोये.
टेलीडेंसिटी के मामले में बिहार इस बार भी अंतिम पायदान पर
वहीं, टेलीडेंसिटी के मामले में बिहार इस बार भी सबसे अंतिम पायदान पर है. फिलहाल बिहार सेवा क्षेत्र में टेलीडेंसिटी 57.32 फीसदी है, जबकि दिल्ली सेवा क्षेत्र में सबसे अधिक टेलीडेंसिटी 281.54 फीसदी है. वहीं, मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी (एमएनपी) अनुरोध के मामले में जून के मुकाबले काफी रहा है. रिपोर्ट के अनुसार बिहार सेवा क्षेत्र में जुलाई में 56.75 मिलियन था, जबकि जून में यह आंकड़ा 55.75 मिलियन था.पूरे देश में बीएसएनएल के 29.32 लाख ग्राहक बढ़े
पूरे देश में भी बीएसएनएल एकमात्र कंपनी रही, जिसके ग्राहक लाई में बढ़े. उसने कुल 29.32 लाख नये ग्राहक जोड़े. वहीं,भारती एयरटेल, रिलायंस जियो व वोडाफोन आइडिया के ग्राहक घटे. भारतीय एयरटेल ने सबसे अधिक 16.94 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिये. वोडाफोन आइडिया (वीआइ) और रिलायंस जियो ने क्रमशः 14.13 लाख और 7.58 लाख मोबाइल ग्राहक खोये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है