15 जनवरी से बीएसएनएल का 3जी सर्विस हो जायेगा बंद

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) बिहार सर्किल 15 जनवरी से 3जी सर्विस बंद करने जा रही है. इसका असर बिहार के लाखों उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:40 AM

सुबोध कुमार नंदन, पटना

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) बिहार सर्किल 15 जनवरी से 3जी सर्विस बंद करने जा रही है. इसका असर बिहार के लाखों उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है. बीएसएनएल (बिहार सर्किल) के मुख्य महाप्रबंधक रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि पहले चरण में मुंगेर, कटिहार, औरंगाबाद, भोजपुर, गया, खगड़िया, मोतिहारी आदि जिलों में यह सर्विस बंद की थी. धीरे-धीरे अन्य जिले में भी यह सर्विस को बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अंतिम चरण यानी 15 जनवरी से पटना,छपरा, भागलपुर, वैशाली और अन्य जिलों में यह सर्विस बंद कर दी जायेगी. 3जी सर्विस बंद होने का असर 3जी सिम रखने वाले उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. चौधरी ने बताया कि सर्विस बंद होने के बाद उपभोक्ता केवल वायस कॉल और एसएमएस ही कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि सूबे में 4जी नेटवर्क रोलआउट का काम पूरा हो गया है. इसलिए 3जी सर्विस बंद की जा रही है.

4जी सिम लेने के लिए उपभोक्ता को अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा : 4जी सिम बदल ले. बीएसएनएल कंपनी उपभोक्ताओं को फ्री में 4जी सिम दे रही है. उपभोक्ता बीएसएनएल के कार्यालय, कस्टमर केयर या फ्रेंचाइजी से फ्री में प्राप्त सकते हैं. 4जी सिम लेने के लिए उपभोक्ता को अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version