BSRTC Bus: बिहार में 120 नये रूटों पर चलेंगी सरकारी बसें, हर गांव को राजधानी से जोड़ने की तैयारी

BSRTC Bus: सरकार का कहना है कि बिहार का कोई मार्ग अब बगैर संपर्कता के नहीं रहेगा. जहां बसें नहीं हैं, वहां अब बसें दौड़ेंगी. सुदूर इलाकों को भी बेहतर संपर्कता देने की योजना पर काम शुरू हो गया है.

By Ashish Jha | July 31, 2024 9:28 AM
an image

BSRTC Bus: पटना. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम 120 नये मार्गों पर बस चलाने की तैयारी कर रहा है. नयी खरीद हुई 376 बसों का परिचालन किया जाना है. पथ परिवहन निगम ने बसों के परिचालन को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाई है. ये सारे मार्ग राज्य के अंदर के हैं और कई जिलों को जोड़ते हैं. यही नहीं सरकार की सभी प्रमुख शहरों को अन्य शहरों या जिला मुख्यालय से जोड़ने की योजना है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण छोटे शहर भी हैं, जहां बसों के परिचालन की जरूरत है. भविष्य में इस परिवहन रूट चार्ट का और विस्तार किया जाएगा.

कोई मार्ग अब बगैर संपर्कता के नहीं रहेगा

सरकार का कहना है कि बिहार का कोई मार्ग अब बगैर संपर्कता के नहीं रहेगा. जहां बसें नहीं हैं, वहां अब बसें दौड़ेंगी. सुदूर इलाकों को भी बेहतर संपर्कता देने और उन्हें शहरों, जिला मुख्यालयों के साथ-साथ निकटवर्ती स्थानों से जोड़ने की योजना पर काम शुरू हो गया है. राज्य में जरूरत के ऐसे सभी परिवहन मार्गों की पहचान होगी, जहां बसों का परिचालन किया जा सकता है. परिवहन विभाग ने इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है. तय मार्गों पर वहां की जरूरत का ध्यान रखा जाएगा. तय मार्ग पर आबादी कितनी है, कितने लोग पहले सफर करते रहे हैं, क्या आवश्यकताएं हैं, भविष्य में ट्रैफिक ग्रोथ क्या हो सकता है आदि बिंदुओं पर वाहनों की आवश्यकता का आकलन होगा.

गांव-प्रखंडों में परिवहन योजना पर पहले से हो रहा काम

बिहार सरकार पहले से गांवों और प्रखंडों में परिवहन योजना को मजबूत करने की योजना काम कर रही है. इसके तहत गांवों को पंचायतों, तों कसबों और जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए बसें चलायी जा रही हैं. मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना चल रही. इसके तहत स्थानीय लोगों को बसों की खरीद पर अनुदान भी दिया जा रहा है. इस समय कई रूट ऐसे हैं, जहां अधिक वाहनों की जरूरत है, लेकिन वहां इस समय कम वाहन हैं.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

परिवहन रूट चार्ट का और विस्तार किया जाएगा

पिछले दिनों कैबिनेट ने बिहार में बसों की खरीद की योजना को मंजूरी दी है. इसके तहत सभी शहरों, जिला मुख्यालयों के साथ-साथ कस्बों को बस परिवहन से जोड़ने की योजना है. ताकि, लोग सहजता से और अपनी जरूरतों के अनुसार कहीं भी आ-जा सकें. साथ ही अधिक से अधिक क्षेत्रों को परिवहन रूट चार्ट में शामिल करने की भी योजना है. इन्हीं को ध्यान में रखकर सभी 38 जिलों के लिए परिवहन विभाग कार्ययोजना बना रहा है. इस समय कई रूट ऐसे हैं, जहां मांग के अनुरूप यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है. जहां हो रहा है, वहां निजी वाहन ही केवल चल रहे हैं. ऐसे में वे मनमानी भी करते हैं, जिससे आम लोग परेशान रहते हैं.

Exit mobile version