Loading election data...

Bihar News: इलेक्ट्रिक बसों का किराया घटा, पास की भी ले सकेंगे सुविधा, जानें नये किराये की सूची

बीएसआरटीसी के द्वारा इलेक्ट्रिक बसों के किराये में 10 रुपये तक की कमी की है. शुक्रवार से नयी दरें लागू कर दी गई है. वहीं मासिक पास की राशि भी स्पस्ट कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2021 11:07 AM

बीएसआरटीसी ने इलेक्ट्रिक बसों के किराये में 10 रुपये तक की कमी की है. नयी दरें शुक्रवार से लागू होंगी. साथ ही शुक्रवार से ही यात्रियों को दैनिक, वीकेंड और मासिक पास भी जारी किया जायेगा. इसकी दरें बीएसआरटीसी ने घोषित कर दी हैं. गांधी मैदान से दानापुर जंक्शन तक सभी पास मान्य रहेंगे. इलेक्ट्रिक बस के ये पास सीएनजी बसों के लिए भी मान्य होंगे.

इलेक्ट्रिक बस में सफर करना काफी आरामदायक

सामान्य बसों की तुलना में इलेक्ट्रिक बस में सफर करना काफी आरामदायक होता है. एसी होने और ध्वनिरहित इंजन व प्रदूषण रहित होने के कारण इनमें यात्रियों को बहुत आराम मिलता है. वहीं प्रदूषण रोकने के नजरिये से भी ये काफी उपयोगी है.

मंथली पास सेवा

वहीं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नगर सेवा की इलेक्ट्रिक बसों में मंथली पास सेवा भी शुरू कर दिया गया है. रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी. एक ही पास पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस में यात्रा कर सकेंगे. महिलाओं को विशेष रियायत दी गई है.

गांधी मैदान-बिहटा रूट

कारगिल चौक से किराया

पटना जंक्शन -10

आयकर गोलंबर-10

सचिवालय-15

चिड़ियाघर-15

गोला रोड-20

सगुना मोड़-30

दानापुर जंक्शन-35

शिवाला-45

वाटर पार्क-55

बिहटा आइआइटी-60

Also Read: Bihar: गोलीबारी के बाद लापता रिटायर्ड फौजी का नहीं मिला शव तो परिजनों ने पुतला बनाकर किया दाह संस्कार
आइआइटी से भाड़ा

बिहटा-10

वाटर पार्क-20

शिवाला-20

दानापुर जंक्शन-30

सगुना मोड़-40

गोला रोड-45

चिड़ियाघर-50

सचिवालय-50

आयकर गोलंबर-55

पटना जंक्शन-60

कारगिल चौक- 60

दानापुर स्टेशन से किराया

सगुना मोड़-10

गोला रोड-20

चिड़ियाघर-25

सचिवालय-30

आयकर गोलंबर-30

पटना जंक्शन-35

कारगिल चौक -35

पटना-दरभंगा रूट

गांधी मैदान से किराया

हाजीपुर- 63

मुजफ्फरपुर-158

दरभंगा-289

पटना राजगीर रूट

गांधी मैदान से किराया

दीदारगंज-105

बख्तियारपुर-105

हरनौत-26

बिहारशरीफ-126

राजगीर-158

पास की दरें, मासिक पास

सामान्य पास-900

महिला-850

ट्रांसजेंडर-850

छात्र-750

छात्रा-700

दैनिक पास-70

वीकेंड पास-50

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version