पटना से उत्तर बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थल के लिए शुरू होगी सेवा, डीपो पहुंची बस की नयी खेप

BSRTC : सभी बसें मुजफ्फरपुर शहर के बीच में इमली चट्टी स्थित बस स्टैंड से खुलेंगी और इन प्रमुख स्थलों से होकर पटना जायेगी. पुनौरा वाली बस के शुरू होने से सीतामढ़ी में पुनौराधाम के साथ रामजानकी मंदिर आने जाने में लोगों को बहुत सहूलियत होगी.

By Ashish Jha | November 3, 2024 9:25 AM
an image

BSRTC : पटना/ मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार के चार प्रमुख तीर्थ व पर्यटन स्थल को पटना से सीधे जोड़ने को लेकर छठ पर्व के बाद बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड (बीएसआरटीसी) सरकारी बस सेवा शुरू होगी. जो गोपालगंज जिले में थावे मईया दरबार, सीतामढ़ी में माता सीता मईया के पुनौराधाम, मोतिहारी में अरेराज के महादेव मंदिर और बगहा में वाल्मिकी नगर टाइगर रिजर्व को जोड़ेगी.

चार रूटों के लिए होंगी आठ बसें

सभी बसें मुजफ्फरपुर शहर के बीच में इमली चट्टी स्थित बस स्टैंड से खुलेंगी और इन प्रमुख स्थलों से होकर पटना जायेगी. पुनौरा वाली बस के शुरू होने से सीतामढ़ी में पुनौराधाम के साथ रामजानकी मंदिर आने जाने में लोगों को बहुत सहूलियत होगी. इस संबंध में बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि इन चार नये रूट को लेकर मुख्यालय द्वारा आठ बस क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है.

नन एसी हैं सभी बड़ी बसें

इन रूटों पर परिचालन को लेकर परमिट सहित अन्य कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सभी बड़ी बसें नन एसी है. कागजी कार्रवाई के बाद बसों के परिचालन का समय व भाड़ा तय कर परिचालन शुरू किया जायेगा. इन रूट में बस के परिचालन होने से उत्तर के चार प्रमुख धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थल पर लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

परिचालन के यह नये रूट होंगे

  • पहला रूट मुजफ्फरपुर से थावे होते हुए पटना जायेगी.
  • दूसरा रूट मुजफ्फरपुर से पुनौरा धाम वैशाली होते हुए पटना जायेगी.
  • तीसरा रूट मुजफ्फरपुर वाल्मिकी नगर वैशाली होते हुए पटना जायेगी.
  • चौथा रूट मुजफ्फरपुर से अरेराज – वैशाली होते हुए पटना जायेगी.
Exit mobile version