BSSC CGL Recruitment 2022: स्नातक स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ी, जानें डिटेल्स

BSSC CGL Recruitment 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ा दी है. अब इसके लिए अभ्यार्थी 1 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 2:42 PM
an image

BSSC CGL Recruitment 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे जिसकी अंतिम तिथि 15 मई 2022 थी. जिसे अब 1 जून तक बढ़ा दिया गया है. वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 30 मई 2022 कर दी गई है.

2,187 खाली पदों पर नियुक्ति

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी. इस भर्ती के तहत बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 2,187 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों में सबसे अधिक भर्ती सचिवालय सहायक के 1,360 पदों पर की जाएगी. अभ्यर्थियों को इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना पड़ेगा. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

रिक्त पदों की संख्या और योग्यता

  • सचिवालय सहायक- 1360 (योग्यता – ग्रेजुएशन)

  • योजना सहायक – 125 (योग्यता – ग्रेजुएशन)

  • मलेरिया निरीक्षक – 74 व 19 (योग्यता – साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन)

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी – 2 व 1 (ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/BSc IT)

  • कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक – 256 व 34 (गणित के साथ स्नातक या कॉमर्स में ग्रेजुएट)

  • अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक – 370 व 117 (कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स या स्टैट्स में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन)

आरक्षित कैटगरी के अनुसार रिक्तियां

  • 880 पद अनारक्षित हैं

  • 207 पद EWS

  • 292 बीसी

  • 448 ईबीसी

  • 71 बीसी महिला

  • 342 एससी

  • 7 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं

आयु सीमा 

उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी. पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी.

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी – 540 रूपये

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये

  • बिहार के सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – 135 रुपये

  • बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए – 135 रुपये

Also Read: Bihar Politics: जातिगत जनगणना को लेकर Twitter पर आमने सामने RJD और संजय जायसवाल
40000 से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर ही परीक्षा 

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है की आवेदन करने से पहले अभियार्थी सभी जरूरी प्रमाण पत्र जुटा उसके पश्चात ही फॉर्म भरे. फॉर्म भरे जाने के बाद उसमे कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा. 40000 से अधिक आवेदन प्राप्त होने के बाद ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Exit mobile version