BSSC: बिहार के इस विभाग में बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए कैसे करें आवेदन

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तो वहीं अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2022 3:48 PM

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अपराध अनुसंधान विभाग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह भर्ती विभाग के अंतर्गत विधि विज्ञान प्रयोगशाला में सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों पर की जाएगी. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू होगी. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर होगी.

रिक्त पद

इस आवेदन के द्वारा सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के 100 पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें सामान्य वर्ग के 43 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 8 पद, पिछड़ा वर्ग के 10 पद, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 2 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 18 पद, अनुसूचित जाति के 18 पद और अनुसूचित जनजाति के 1 पद आरक्षित किए गए हैं.

आयु सीमा

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तो वहीं अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी. वहीं अनुसूचित जाती और जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 सालों की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं – साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं. इसमें 60 अंक शैक्षणिक योग्यता यानी 10वीं, 12 वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर के अंक देखे जाएंगे. इसके अतिरिक्त अनुभव और साक्षात्कार के 20 मार्क्स होंगे.

Also Read: NIT Patna ने पीएचडी में नामांकन के लिए जारी किया नोटोफिकेशन, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 540 रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं अनुसूचित जाती, जनजाति और सभी वर्ग की महिलाओं को आवेदन के लिए 135 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. बिहार से बाहर के सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन राशि 540 रुपये होगी.

Next Article

Exit mobile version