14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में स्कूल एकाउंटेंट ने लीक किया था BSSC का पेपर, अनुपस्थित छात्रों का पेपर जमा करने की जगह किया वायरल

बीएसएससी की 23 दिसंबर की प्रारंभिक परीक्षा में पहली पाली का पेपर मोतिहारी के शांति निकेतन जुबली स्कूल से ही नहीं, बेगूसराय के विकास विद्यालय से भी लीक किया गया था.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की 23- 24 दिसंबर की प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई ने बेगूसराय के विकास विद्यालय नामक परीक्षा केंद्र के एकाउंटेट रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है. रोशन ने 23 दिसंबर की परीक्षा में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थी का पेपर वायरल करने के बाद जमा किया था. पेपर लीक मामले में छात्रों से मिली सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की गयी है.

इओयू ने किया खुलासा 

बीएसएससी की 23 दिसंबर की प्रारंभिक परीक्षा में पहली पाली का पेपर मोतिहारी के शांति निकेतन जुबली स्कूल से ही नहीं, बेगूसराय के विकास विद्यालय से भी लीक किया गया था. आयोग की अपील पर परीक्षार्थियों द्वारा भेजे गये साक्ष्य के ई- मेल के आधार पर इओयू ने यह खुलासा किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इओयू को एक ई-मेल साक्ष्य के रूप में एक पेपर मिला था, जिसे वाट्सएप से वायरल किया गया था.

अनुपस्थित छात्रों का पेपर जमा करने की जगह किया वायरल

पेपर की कोडिंग के आधार पर पता चला कि बेगूसराय के विकास विद्यालय नाम के परीक्षा केंद्र में बांटे जाने वाले पेपर सेट का हिस्सा था. इस परीक्षा कक्ष में जिस परीक्षार्थी को दिया जाना था वह आया नहीं था. कक्ष निरीक्षक एकाउंटेंट रोशन को पेपर तत्काल जमा कराना था लेकिन वह पेपर बाहर लाया और फोटो खींचकर वायरल कर दिया. इओयू आरोपी से अभी पूछताछ कर रही है. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

Also Read: BSSC के अभ्यार्थी 30 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे, छात्रों ने आर-पार की लड़ाई का किया ऐलान !
इन लोगों को भी इओयू कर चुकी है गिरफ्तार

इओयू शांति निकेतन जुबली स्कूल मोतिहारी परीक्षा केंद्र से पेपर लीक करने के लिये डिवास लेकर घुसे परीक्षार्थी अजय कुमार और उसके भाई विजय कुमार को जेल भेज चुकी है. 24 दिसंबर की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक मामले में आरोपी प्रशांत और अभिनंदन नाम के दो युवकों को भी गिरफ्तार किया था. प्रशांत कुमार ने पेपर खत्म होने से एक मिनट पहले फोटो खींचकर दोस्त अभिनंदन को भेजा था. अभिनंदन ने पेपर खराब होने के कारण पेपर वायरल करते समय उसका समय परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले कर दिया गया था, ताकि लोगों को लगे की पेपर लीक हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें