संवाददाता, पटना बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (बीएसएसटीइटी) 2023 का रिजल्ट मंगलवार को समिति की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी समिति की वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. अभ्यर्थी को एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और पेपर का चुनाव कर लॉगिन करना होगा. परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों को भारतीय पुनर्वास परिषद की ओर से निर्गत वैध सी आरआर नंबर अंकित नहीं मिला है, वैसे अभ्यर्थियों का परीक्षाफल अमान्य किया गया है. मालूम हो कि 23 और 24 फरवरी को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के जरिये इसकी परीक्षा आयोजित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है