कैंपस : बीएसयूएससी ने जारी किया मनोविज्ञान का रिजल्ट

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) ने मनोविज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापक का परिणाम जारी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:01 PM

संवाददाता, पटना बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) ने मनोविज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापक का परिणाम जारी कर दिया. आयोग की ओर से राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में 424 पदों पर नियुक्ति के लिए 21 सितंबर, 2020 में विज्ञापन जारी किया गया था. उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में आरक्षण कोटिवार संशोधित अधियाचना के तहत 27 जनवरी, 2023 से 31 जनवरी, 2023 व 28 मई, 2024 को साक्षात्कार का आयोजन किया गया. अध्यक्ष प्रो जीके सिंह ने बताया कि मनोविज्ञान के परिणाम के साथ-साथ विश्वविद्यालय आवंटन जारी कर दिया गया है. शेष विषयों की भी प्रक्रिया अपने क्रम के अनुसार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version