BTSC के बाहर ITI अनुदेशक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

अभ्यर्थीयों ने आरोप लगाया कि आचार संहिता में भी सारे काम हो रहे थे. लेकिन, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अधिकारी द्वारा आईटीआई अनुदेशक भर्ती परीक्षा का परिणाम तैयार होने के बाद भी नहीं जारी किया गया.

By RajeshKumar Ojha | June 7, 2024 10:50 PM

BTSC आईटीआई अनुदेशक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बिहार तकनीकी सेवा आयोग के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थीयों ने प्रदर्शन किया. इनका कहना था कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने सितंबर 2023 से जनवरी 2024 में अयोजित ऑनलाइन परीक्षा का अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया है. जबकि परीक्षा की उत्तर कुंजी और आपत्ति आदि का कार्य माह जनवरी 2024 में ही पूर्ण हो चूका है. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थीयों का कहना था कि आयोग कोई ना कोई बहाना बना रहा है. जबकि बिहार लोक सेवा आयोग केवल तेज गति से सरकार के संकल्प के अनुसार तेज गति से भर्ती पूर्ण कर रहा है.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थीयों का कहना था कि अन्य विभाग की भर्ती बाद में आई लेकिन उनकी नियुक्ति कई महीने पहले ही हो गई. सवालिया लहजे में अभ्यर्थीयों ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि विभाग की अनुदेशक भर्ती कई वर्षों से लटकी हुई है. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थीयों ने कहा कि हम सभी ने तय किया था कि अगर हमारे रिजल्ट शीघ्र जारी नहीं हुए तो हम अपना आंदोलन और उग्र करेंगे

Next Article

Exit mobile version